×

टी-20 में सबसे ज्यादा विकेट, मगर IPL के टॉप-5 में नहीं है राशिद खान, इन गेंदबाजों का है जलवा

राशिद खान ने ब्रावो ने 631 टी-20 विकेट के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया, मगर वह आईपीएल में 149 विकेट के साथ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में 12वें नंबर पर हैं.

IPL Most wicket

(Image credit- X)

five bowlers with most wickets in ipl: अफगानिस्तान के गेंदबाज राशिद खान हाल ही में टी-20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हैं. उन्होंने ड्वेन ब्रावो को पीछे छोड़ा. मगर टी-20 में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाला यह गेंदबाज आईपीएल के टॉप-5 की लिस्ट में नहीं हैं. इस लिस्ट में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा है. आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज

yuzvendra chahal
(Image credit-iplt20.com)

01. युजवेंद्र चहल

युजवेंद्र चहल इस लिस्ट में टॉप पर हैं. चहल ने आईपीएल की 159 इनिंग में 205 विकेट अपने नाम किए हैं. चहल आईपीएल में मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा रह चुके हैं. चहल ने छह बार फोर विकेट हॉल और एक बार फाइव विकेट हॉल हासिल किया है. युजवेंद्र चहल ने 22.44 की औसत और 7.84 की इकॉनोमी से गेंदबाजी की है.

Piyush Chawla
(Image: IPL)

02. पीयूष चावला

पीयूष चावला का नाम लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. पीयूष ने 191 इनिंग में 192 विकेट चटकाए हैं. पीयूष चावला ने आईपीएल में मुंबई इंडियंस, किंग्स इलेवन पंजाब, कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपरकिंग्स का प्रतिनिधित्व किया है. पीयूष चावला ने दो बार फोर विकेट हॉल अपने नाम किए हैं. पीयूष चावला का औसत 26.60 और इकॉनोमी 7.96 का है.

Dwayne Bravo
Dwayne Bravo

TRENDING NOW


03. ड्वेन ब्रावो

वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो का नाम लिस्ट में तीसरे नंबर पर है. ड्वेन ब्रावो ने 158 इनिंग में 183 विकेट अपने नाम किए हैं. ड्वेन ब्रावो आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स के अलावा गुजरात लायंस और मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा थे. उन्होंने दो बार फोर विकेट हॉल हासिल किया है. ड्वेन ब्रावो की इकॉनोमी 8.38 है, जबकि उनका औसत 23.82 का है.

bhuvneshwar-kumar
(Image credit- IPL)

04. भुवनेश्वर कुमार

भारत के भुवनेश्वर कुमार का नाम लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. भुवनेश्वर कुमार ने 176 इनिंग में 181 विकेट हासिल किए हैं. भुवनेश्वर कुमार पुणे वारियर्स और सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा रह चुके हैं. भुवनेश्वर कुमार ने दो बार फोर विकेट हॉल और दो बार फाइव विकेट हॉल हासिल किया है. भुवनेश्वर कुमार ने 27.23 की औसत और 7.56 की इकॉनोमी से गेंदबाजी की है.

Sunil-narine
(Image credit- IPL)

05. सुनील नरेन

वेस्टइंडीज के सुनील नरेन इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर है. सुनील नरेन ने 175 इनिंग में 180 विकेट चटकाए हैं. वह आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स का हिस्सा हैं. सुनील नरेन ने सात बार फोर विकेट हॉल और एक बार फाइव विकेट हॉल अपने नाम किया है. सुनील नरेन का औसत 25.39 और इकॉनोमी 6.73 की है.

trending this week