×

यह दिग्गज क्रिकेटर हो चुके हैं डिप्रेशन का शिकार, किसी ने लिया ब्रेक, किसी ने दी जान

इस लिस्ट में इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी का नाम भी शामिल है, जिनका करियर पीक पर खत्म हो गया.

Cricketer depression

(Image credit-X)

क्रिकेट जगत में भी कई सितारे मेंटल हेल्थ से जुड़ी समस्याओं से जूझ चुके हैं, इसमें से कुछ क्रिकेटर्स ने इससे बाहर निकलकर महान बने, वहीं एक ऐसे खिलाड़ी भी रहे, जिन्हें अपनी जान दे दी.

ग्राहम थोर्प

ग्राहम थोर्प की मौत ने क्रिकेट जगत को झकझोर कर रख दिया है. इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज ग्राहम थोर्प ने डिप्रेशन में आ गए थे और इस वजह से उन्होंने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी. इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज ग्राहम थोर्प ने इंग्लैंड का 182 मैचों में प्रतिनिधित्व किया था, जिसमें 100 टेस्ट शामिल थे, उन्होंने अपने करियर में 16 टेस्ट शतक भी लगाए थे. ग्राहम थोर्प बाद में बतौर कोच काम किया.

बेन स्टोक्स

ग्राहम थोर्प की मौत ने क्रिकेट जगत को झकझोर कर रख दिया है. इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज ग्राहम थोर्प ने डिप्रेशन में आ गए थे और इस वजह से उन्होंने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी. इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज ग्राहम थोर्प ने इंग्लैंड का 182 मैचों में प्रतिनिधित्व किया था, जिसमें 100 टेस्ट शामिल थे, उन्होंने अपने करियर में 16 टेस्ट शतक भी लगाए थे. ग्राहम थोर्प बाद में बतौर कोच काम किया.

TRENDING NOW


ग्लेन मैक्सवेल

ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल भी डिप्रेशन का शिकार हुए हैं, उन्होंने इसकी वजह से 2019 में क्रिकेट से ब्रेक लिया था. कई बार इसका सामना कर चुके हैं. हालांकि मैक्सवेल ने इससे वापसी कर ली है. मैक्सवेल अभी ऑस्ट्रेलिया के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.

जोनाथन ट्रॉट

इंग्लैंड के जोनाथन ट्रॉट को भी अपने करियर के पीक पर क्रिकेट छोड़ना पड़ा था. 2009 में इंग्लैंड के लिए डेब्यू करने वाले ट्रॉट को 2015 में क्रिकेट छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा. उन्होंने 52 टेस्ट में नौ शतक (दो दोहरा शतक) के साथ 3835 रन बनाए. वहीं 68 वनडे मैच में उनके नाम चार शतक के साथ 2819 रन है. ट्रॉट अभी अफगानिस्तान के कोच के रुप में कार्य कर रहे हैं.

मार्क्स ट्रेस्कोथिक

इंग्लैंड के मार्क्स ट्रेस्कोथिक 30 साल की उम्र में रहस्मयी बीमारी का शिकार बने थे, उन्होंने 2006 में भारत दौरा छोड़कर लौट गए थे और उसके बाद उन्होंने वापसी की और शतक जड़ा, मगर इसी साल उन्होंने टीम से अपना नाम वापस लिया और इसके बाद बतौर प्लेयर इंग्लैंड के लिए वापसी नहीं की. बीमारी और डिप्रेशन की वजह से उन्हें 2008 में क्रिकेट छोड़ना पड़ा. ट्रेस्कोथिक ने 76 टेस्ट में 14 शतक के साथ 5825 रन बनाए, 123 वनडे मैच में 12 शतक के साथ उनके नाम 4335 रन है. हाल ही में ट्रेस्कोथिक को इंग्लैंड के लिमिटेड ओवर का अंतरिम कोच बनाया गया है.

trending this week