×

NZ के इन 05 प्लेयर्स से भारत को रहना होगा सावधान, एक पारी में 10 विकेट लेने वाला भी शामिल

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से यह सीरीज भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण है.

NewZealand test team

(Image credit- ICC)

IND VS NZ Test Series: भारत और न्यूजीलैंड के बीच बुधवार से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा. न्यूजीलैंड की टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के लिए परेशानी का सबब बन सकते हैं. टीम इंडिया को इस सीरीज में न्यूजीलैंड के इन पांच खिलाड़ियों से सावधान रहना होगा.

01. केन विलियमसन

केन विलियमसन की गिनती दुनिया के दिग्गज बल्लेबाजों में होती है. केन विलियमसन के नाम 102 टेस्ट की 180 इनिंग में 8881 रन है, उनके नाम टेस्ट में 32 शतक और 35 अर्धशतक है. भारत के खिलाफ विलियमसन ने 13 मैच की 24 इनिंग में 871 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और पांच अर्धशतक शामिल है. भारतीय टीम को सबसे बड़ा खतरा केन विलियमसन से है. (Image credit- ICC X)

02. टॉम लैथम

टॉम लैथम भी न्यूजीलैंड के अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं. टॉम लैथम के नाम 82 टेस्ट मैच में 5518 रन है, जिसमें 13 शतक और 29 अर्धशतक शामिल है. भारत के खिलाफ उन्होंने 9 टेस्ट की 18 इनिंग में 547 रन बनाए हैं, जिसमें सात अर्धशतक शामिल है. लैथम टीम इंडिया की परेशानी बढ़ा सकते हैं. (Image credit- ICC X)

TRENDING NOW


03. रचिन रविंद्र

रचिन रविंद्र ने अब तक 09 टेस्ट मैच खेले हैं. 09 टेस्ट मैच की 18 इनिंग में उन्होंने 672 रन बनाए हैं, उनके नाम एक शतक और तीन अर्धशतक है, इसके अलावा उनके नाम 10 विकेट भी है. भारत के खिलाफ उन्होंने सिर्फ दो टेस्ट मैच खेला है, जिसमें उन्होंने 53 रन बनाए हैं और तीन विकेट भी चटकाए हैं. (Image credit- ICC X)

04. टिम साउदी

टिम साउदी न्यूजीलैंड के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं. उन्होंने 102 टेस्ट मैच में 382 विकेट अपने नाम किए हैं. भारत के खिलाफ टिम साउदी ने 11 टेस्ट मैच खेले हैं. 11 टेस्ट मैच में उनके नाम 52 विकेट है. साउदी की गति टीम इंडिया के बल्लेबाजों को मुसीबत में डाल सकती है.(Image credit- ICC X)

05. एजाज पटेल

एजाज पटेल ने भारत के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेले हैं. दो टेस्ट मैच में उनके नाम 17 विकेट है. उन्होंने भारत के खिलाफ एक इनिंग में 10 विकेट लेने का कारनामा भी किया था. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में उन्होंने 10 विकेट के साथ मैच में कुल 14 विकेट लिए थे. 18 टेस्ट मैच में उनके नाम 70 विकेट है, जिसमें एशिया में ही उन्होंने 66 विकेट चटकाए हैं. (Image credit- ICC X)

trending this week