×

IPL में पहली बार नजर आएंगे यह 05 विदेशी खिलाड़ी, इंटरनेशनल क्रिकेट में मचाया है तहलका

इन खिलाड़ियों ने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान भी धमाकेदार प्रदर्शन किया था. आईपीएल 2025 में इन पर नजरें होगी.

Overseas Players who will play first time in IPL

(Image credit- X)

Five Overseas Players who will play first time in IPL: आईपीएल 2025 का आयोजन 22 मार्च से होना है. टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच खेला जाएगा. इस बार आईपीएल में सभी टीमें लगभग बदली हुई नजर आएगी. आईपीएल 2025 में पांच विदेशी खिलाड़ी भी पहली बार नजर आएंगे जो इंटरनेशनल क्रिकेट में धमाकेदार प्रदर्शन से कोहराम मचा रहे हैं.

Jacob Bethell
(Image credit- X)

01. जैकब बैथल

इंग्लैंड के जैकब बैथल पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग का हिस्सा होंगे. आरसीबी की टीम ने जैकब बैथल को 2.60 करोड़ में खरीदा है. जैकब बैथल ने इंग्लैंड के लिए तीन टेस्ट, नौ वनडे और 10 टी-20 मैच खेले हैं. उन्होंने टेस्ट मैच में 52.00 की औसत से 260 रन बनाए हैं, वहीं वनडे में उनके नाम 218 और टी-20 में 196 रन है. उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में आठ विकेट है.

Aaron-Hardie
Aaron-Hardie

02. आरोन हार्डी

ऑस्ट्रेलिया के आरोन हॉर्डी भी पहली बार आईपीएल खेलते दिखेंगे. आरोन हार्डी को पंजाब किंग्स की टीम ने 1.25 करोड़ रुपए में खरीदा है. आरोन हार्डी ने 13 वनडे और 13 टी-20 मैच खेले हैं. ऑस्ट्रेलिया के इस ऑलराउंडर ने 13 वनडे मैच में 166 रन और 13 टी-20 मैच में 128 रन बनाए हैं. वहीं उन्होंने वनडे में 10 और टी-20 में 10 विकेट भी लिए हैं.

Josh Inglis
Josh Inglis

TRENDING NOW


03. जोश इंग्लिस

ऑस्ट्रेलिया के जोश इंग्लिस भी आईपीएल 2025 का हिस्सा होंगे. पंजाब किंग्स ने जोश इंग्लिस को 2.60 करोड़ में अपने नाम किया है. जोश इंग्लिस ने ऑस्ट्रेलिया के लिए दो टेस्ट, 30 वनडे और 29 टी-20 मैच खेले हैं. दो टेस्ट मैच में 51 की औसत से 102 रन बनाए हैं. 30 वनडे में उनके नाम 674 रन, वहीं 29 टी-20 आई में उन्होंने 706 रन बनाए हैं. जोश इंग्लिस के नाम टी-20 में दो, वनडे और टेस्ट में एक-एक शतक है.

Ryan Rickleton century
(Image credit- X)

04. रयान रिकेल्टन

साउथ अफ्रीका के रियान रिकेल्टन भी आईपीएल 2025 में खेलते दिखेंगे. मुंबई इंडियंस की टीम ने उन्हें एक करोड़ रुपए में खरीदा है. रयान रिकेल्टन ने साउथ अफ्रीका के लिए 10 टेस्ट, 09 वनडे और 13 टी-20 मैच खेले हैं. टेस्ट में उन्होंने 41.06 की औसत से 616 रन बनाए हैं. नौ वनडे मैच में उनके नाम 335 रन और 13 टी-20 मैच में उन्होंने 263 रन बनाए हैं.

Karim-Janat
Karim-Janat

05. करीम जनत

अफगानिस्तान के करीम जनत भी इस सीजन इंडियन प्रीमियर लीग का हिस्सा होंगे. करीम जनत को गुजरात टाइटंस ने 75 लाख रुपए में खरीदा है. करीम जनत ने अफगानिस्तान के लिए दो टेस्ट, तीन वनडे और 67 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. उनके नाम टी-20 इंटरनेशनल में 42 विकेट है. टी-20 में उन्होंने 691 रन भी बनाए हैं.

trending this week