×

RCB VS CSK: आरसीबी के गढ़ में चेन्नई सुपरकिंग्स की चुनौती, इन पांच प्लेयर्स पर होगी नजरें

सीएसके के लिए टूर्नामेंट का अंत हो गया है, वे अब अगले दौर में नहीं जा पाएंगे. यह टीम अपने और अधिक युवा खिलाड़‍ियों को आजमाने और अगले सीजन की तैयारी के बारे में सोच सकती है

RCB

RCB

RCB VS CSK: आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) का सामना आज एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) से होगा, दोनों टीमें इस सीजन पहले ही एक बार चेपॉक में आमने-सामने हो चुकी हैं, जहां आरसीबी ने 17 साल बाद पहली बार चेपॉक में सीएसके को हराया था. प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी सीएसके की टीम इस बार हिसाब चुकता करने का पूरा प्रयास करेगी. आज के मैच में इन प्लेयर्स पर होगी नजरें…

josh-hazlewood
(Image credit- ipl x)

01. जोश हेजलवुड

आरसीबी के तेज गेंदबाज जॉश हेजलवुड इस सीजन में नई गेंद से बेहद असरदार साबित हुए हैं, उन्होंने अब तक 10 मैचों में 18 विकेट लिए हैं और 12.3 की स्ट्राइक रेट से विकेट ले रहे हैं. पावरप्ले में वह 7.2 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट ले चुके हैं. हेजलवुड शुरुआत, मिडिल ओवर और डेथ ओवरों तीनों फेज में विकेट ले रहे हैं. पावरप्ले में सात विकेट लेने के अलावा उन्होंने मिडिल ओवर में पांच और डेथ ओवरों के दौरान छह विकेट लिए हैं. आज के मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स को इनसे सावधान रहना होगा.

Noor Ahmed CSK Spinner
(Image credit- IPL X)

02. नूर अहमद

चेन्नई सुपरकिंग्स के गेंदबाज नूर अहमद ने आईपीएल 2025 में प्रभावित किया है. नूर अहमद ने 10 मैच में अब तक कुल 15 विकेट चटकाए हैं. आरसीबी के खिलाफ मैच में वह बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं.

Tim david RCB
(Image credit- X)

TRENDING NOW


03. टिम डेविड

आरसीबी के लिए इस सीजन में फिनिशर की भूमिका में टिम डेविड ने जबदस्त प्रदर्शन किया है. उन्होंने अब तक 7 पारियों में 184 रन बनाए हैं और सिर्फ दो बार आउट हुए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 198 का रहा है, जबकि डेथ ओवर्स (17-20) में उन्होंने 123 रन बनाए हैं, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 228 है और वह औसतन प्रति 2.7 गेंद पर एक सिक्सर जड़ते हैं. वह इस सीजन में डेथ ओवर्स में सबसे ज्यादा 11 छक्के लगा चुके हैं, जबकि एम एस धोनी ने 9 और श्रेयस अय्यर व आशुतोष शर्मा ने 7-7 छक्के लगाए हैं.

Shivam Dube
(Image credit- X)

04. शिवम दुबे

सीएसके के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज शिवम दुबे इस सीजन स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ अपेक्षाकृत धीमा खेल रहे हैं. उन्होंने 2025 में स्पिन के खिलाफ 8 पारियों में 114 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 87 रन बनाए हैं, जबकि 2024 में उनका स्ट्राइक रेट 155 था. इस सीजन स्पिनरों के खिलाफ 50+ गेंदों का सामना करने वाले खिलाड़ियों की सूची में वह पांचवें सबसे धीमे स्ट्राइक रेट (114) वाले खिलाड़ी हैं. इसी सूची में दीपक हुड्डा (62), रवींद्र जडेजा (101), ध्रुव जुरेल (105) और नीतीश रेड्डी (109) का नाम शामिल है. शिवम दुबे पर आज के मैच में नजरें होगी.

Sam Curran msg to CSK
Sam Curran msg to CSK

05. सैम करन

सैम करन ने पंजाब किंग्स के खिलाफ पिछले मैच में बल्ले के साथ भी कमाल किया और 47 गेंदों में 86 रन बनाए थे. इस मैच में सीएसके की टीम उनकी ऑलराउंड क्षमता से काफी कुछ उम्मीद करेगी. फिल सॉल्ट सैम करन के खिलाफ 14 पारियों में 105 रन बनाए हैं और 5 बार आउट हुए हैं. वहीं कोहली ने करन के खिलाफ 12 पारियों में 116 रन बनाए हैं और सिर्फ दो बार आउट हुए हैं.

trending this week