×

SRH VS GT: आईपीएल में आज SRH के सामने GT की चुनौती, इन पांच प्लेयर्स पर होगी नजरें

सनराइजर्स हैदराबाद को अगर हार की हैट्रिक पूरी करने के बाद वापसी करना है तो उसके मुख्य खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा.

SRH VS GT

(Image credit- IPL/BCCI)

Five players to watch out for in SRH VS GT: आईपीएल 2025 में आज सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अपने घरेलू मैदान पर गुजरात टाइटंस की मेजबानी करेगी. सनराइजर्स ने अपने पहले मैच में 286 रन बनाकर धमाकेदार शुरुआत की थी लेकिन इसके बाद उसके बल्लेबाजों की आक्रामकता नहीं चल पाई और उसे तीनों मैच में हार का सामना करना पड़ा. वहीं शुभमन गिल के नेतृत्व वाली गुजरात टाइटंस का सवाल है तो ऐसा लग रहा है कि उसकी टीम ने अपनी लय हासिल कर ली है. आज के मैच में इन पांच खिलाड़ियों पर सबकी नजरें होगीं.

Jos-Buttler
Jos-Buttler

01. जोस बटलर

गुजरात टाइटंस के ओपनर जोस बटलर ने पिछले मैच में धमाकेदार पारी खेली थी और आरसीबी के खिलाफ टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. जोस बटलर ने तीन मैच की तीन इनिंग में 83 की औसत और 172. 92 की स्ट्राइक रेट के साथ 166 रन बनाए हैं. आज के मैच में उनसे गुजरात टाइटंस को एक और धमाकेदार पारी की उम्मीद है.

Sai sudarshan
(Image credit- IPL/BCCI)

02. साईं सुदर्शन

गुजरात टाइटंस के युवा बल्लेबाज साईं सुदर्शन भी आईपीएल 2025 में शानदार फॉर्म में हैं. साईं सुदर्शन ने इस सीजन तीन मैच की तीन इनिंग में 62 की औसत और 157. 63 की स्ट्राइक रेट से 186 रन बनाए हैं. वह इस सीजन रन बनाने के मामले में निकोलस पूरन के बाद दूसरे नंबर पर हैं.

henrich-klassen
henrich-klassen

TRENDING NOW


03. हेनरिक क्लासेन

सनराइजर्स हैदराबाद के विस्फोटक बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने आईपीएल 2025 की चार इनिंग में 31.25 की औसत और 176.06 की स्ट्राइक रेट के साथ 125 रन बनाए हैं. क्लासेन का अगर बल्ला चला तो गुजरात टाइटंस की परेशानी बढ़ जाएगी. आज के मैच में इन पर नजरें होगीं.

Shami
Shami

04. मोहम्मद शमी

भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी नई फ्रेंचाइजी के साथ खास कमाल नहीं दिखा सके हैं. मोहम्मद शमी हैदराबाद की तेज गेंदबाजी का नेतृत्व करते हैं, मगर वह अब तक प्रभाव नहीं छोड़ सके हैं. गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में उन पर नजरें होगी.

Zeeshan Ansari
(Image credit- IPL /BCCI X)

05. जीशान अंसारी

जीशान अंसारी ने आईपीएल 2025 में अब तक दो मुकाबले खेले हैं और चार विकेट अपने नाम किए हैं. उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में तीन विकेट चटकाए थे, जिसमें फाफ डु प्लेसिस और केएल राहुल का विकेट भी अपने नाम किया था. जीशान अंसारी ने काफी प्रभावित किया है और आज के मैच में उन पर सबकी नजरें होगी.

trending this week