×

टीम इंडिया के पांच 'अनलकी' प्लेयर्स, जिन्हें कप्तानी का नहीं मिला मौका

भारत के इन खिलाडियों ने टीम इंडिया के लिए ऐतिहासिक पारी खेली और टीम को मुश्किल हालात में जीत दिलाई थी, मगर वह टीम का नेतृत्व नहीं कर सके.

Yuvraj singh India

(Image credit- ICC X)

टीम इंडिया की कप्तानी करना देश के हर खिलाड़ी का सपना होता है, मगर कुछ ही प्लेयर्स को इसका मौका मिल पाता है. टीम इंडिया में पांच ऐसे ‘अनलकी’ खिलाड़ी रहे हैं, जो कप्तानी डिजर्व करते थे, मगर उन्हें यह मौका नहीं मिल सका.

01. वीवीएस लक्ष्मण

वीवीएस लक्ष्मण की गिनती भारत के दिग्गज बल्लेबाजों में की जाती है. वीवीवीएस लक्ष्मण ने भारत के लिए 134 टेस्ट और 86 वनडे मैच खेले, उन्होंने 134 टेस्ट मैच में 17 शतक (दो दोहरा शतक) के साथ 8781 रन बनाए हैं और वनडे के 86 मैच में छह शतक के साथ उनके नाम 2388 रन है. भारत के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले लक्ष्मण को कभी टीम इंडिया की कप्तानी का मौका नहीं मिल सका. (Image credit- ICC X)

02. युवराज सिंह

युवराज सिंह की गिनती भारत के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर में की जाती है. युवराज सिंह ने भारत को 2011 वनडे वर्ल्ड कप खिताब दिलाने में प्रमुख भूमिका निभाई थी. युवराज सिंह ने तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया. उन्होंने भारत के लिए 40 टेस्ट, 304 वनडे और 58 टी-20 मैच खेले. भारत का यह खिलाड़ी कप्तानी का दावेदार था. (Image credit- ICC X)

TRENDING NOW


03. रविचंद्रन अश्विन

रविचंद्रन अश्विन की गिनती भारत के दिग्गज गेंदबाजों में की जाती है. अश्विन ने भारत के लिए 2010 में डेब्यू किया था और 14 साल से टीम इंडिया का हिस्सा है. उन्होंने भारत के लिए 281 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 744 विकेट लिए हैं. उनके नाम चार हजार से ज्यादा रन हैं. उन्हें भी भारत की कप्तानी करने का मौका नहीं मिल सका है. (Image credit- ICC X)

04. हरभजन सिंह

हरभजन सिंह ने भारत के लिए 18 साल क्रिकेट खेला. 18 साल के करियर में हरभजन सिंह ने 365 इंटरनेशनल मैच खेले, जिसमें उन्होंने 707 विकेट लिए. वह आईपीएल में फ्रेंचाइजी टीम के लिए कप्तानी किया, मगर उन्हें टीम इंडिया में कप्तानी का मौका नहीं मिल सका. (Image credit- ICC X)

05. जहीर खान

तेज गेंदबाज जहीर खान ने भी टीम इंडिया के लिए लंबे समय तक खेला. उन्होंने भारत के लिए 303 इंटरनेशनल मैच खेले, जिसमें उन्होंने 597 विकेट लिए. भारत के लिए 14 साल खेलने वाले जहीर खान को टीम इंडिया की कप्तानी का मौका नहीं मिल सका. (Image credit- ICC X)

trending this week