×

Asia Cup 2025: हार्दिक- अर्शदीप बनाएंगे महारिकॉर्ड, कोई भी भारतीय गेंदबाज नहीं कर सका है यह कारनामा

अर्शदीप सिंह टी20 फॉर्मेट में भारत की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज हैं, वहीं हार्दिक पांड्या के पास भी इतिहास रचने का मौका है.

Hardik Pandya Arshdeep singh

Hardik Pandya Arshdeep singh

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से हो रही है. साल 2016 और 2022 के बाद यह तीसरी मौका है, जब टूर्नामेंट का आयोजन टी20 फॉर्मेट में हो रहा है. इस टूर्नामेंट के दौरान हार्दिक पांड्या और अर्शदीप सिंह के पास इतिहास रचने का मौका है. दोनों गेंदबाजों के नाम ऐसा रिकॉर्ड दर्ज हो सकता है जो आज से पहले किसी भी भारतीय गेंदबाज ने नहीं किया है.

Arshdeep Singh
Arshdeep Singh

100 T20I विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बनेंगे अर्शदीप

अर्शदीप सिंह टी20 फॉर्मेट में भारत की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज हैं,. 2022 में इस फॉर्मेट में डेब्यू करने वाले अर्शदीप ने अब तक खेले 63 मैचों में 99 विकेट लिए हैं. एक और विकेट लेते ही उनके टी20 फॉर्मेट में 100 विकेट हो जाएंगे और ऐसा करने वाले वह भारत के पहले गेंदबाज बन जाएंगे.

Hardik-Pandya-bowling
Hardik-Pandya-bowling

हार्दिक पांड्या के पास भी 100 विकेट पूरा करने का मौका

हार्दिक पांड्या ने टी20 में 2016 में डेब्यू किया था, अब तक 114 टी20 मैचों में हार्दिक पांड्या 94 विकेट ले चुके हैं, छह विकेट लेते ही टी20 में उनके भी 100 विकेट हो जाएंगे, हार्दिक टी20 में 100 विकेट लेने वाले भारत के दूसरे गेंदबाज बन सकते हैं.

Yuzvendra chahal
Yuzvendra chahal

TRENDING NOW


साल 2023 से टीम से बाहर युजवेंद्र चहल तीसरे नंबर पर

टी20 में भारत की तरफ से 100 विकेट लेने की उपलब्धि लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के नाम हो सकती थी, लेकिन उन्हें 13 अगस्त 2023 के बाद टी20 मैच खेलने का मौका नहीं मिला है, चहल ने 80 मैचों में 96 विकेट लिए हैं और फिलहाल भारत की तरफ से टी20 फॉर्मेट के दूसरे सफलतम गेंदबाज हैं.

jasprit Bumrah
jasprit Bumrah

जसप्रीत बुमराह 100 विकेट के आंकड़े से 11 विकेट दूर

जसप्रीत बुमराह भी टी20 में 89 विकेट ले चुके हैं और वह भी एशिया कप का हिस्सा हैं. अगर वह टूर्नामेंट में 11 विकेट हासिल कर लेते हैं तो वह भी विकेटों का शतक लगा लेंगे.

India T20I Team
India T20I Team

10 सितंबर को भारत को पहला मैच

भारत का एशिया कप में सफर 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ मैच से शुरू होगा। इसके बाद 14 सितंबर को पाकिस्तान और 19 सितंबर को ओमान से मुकाबला होना है.

trending this week