×

हार्दिक पांड्या ने रचा इतिहास, T20 में बनाया बड़ा कीर्तिमान, ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने

हार्दिक पांड्या ने आरसीबी के खिलाफ मैच में एक ही ओवर में दो विकेट चटकाए, इसके साथ ही उन्होंने टी-20 में बड़ी उपलब्धि हासिल की है.

Hardik pandya records

(Image credit- X)

Hardik Pandya 200 T20 Wickets: मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टी-20 में खास मुकाम हासिल किया है. आरसीबी के खिलाफ मैच में हार्दिक पांड्या ने टी-20 में 200 विकेट पूरे कर लिए. इसके साथ ही उन्होंने खास लिस्ट में जगह बना ली है. वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने हैं.

Hardik Pandya
Hardik Pandya

हार्दिक पांड्या ने एक ओवर में चटकाए दो विकेट

हार्दिक पांड्या ने आरसीबी के खिलाफ मैच में 15वें ओवर में एक ही ओवर में दो बड़े विकेट अपने नाम किया. उन्होंने इस ओवर की पहली बॉल पर विराट कोहली को चलता किया, वहीं तीसरी बॉल पर उन्होंने लियम लिविंगस्टन को अपना शिकार बनाया. एक ओवर में दो विकेट के साथ टी-20 में उन्होंने खास उपलब्धि दर्ज की है.

Hardik pandya
(Image credit- X)

हार्दिक पांड्या ने टी-20 में पूरे किए 200 विकेट

हार्दिक पांडया ने टी-20 में 200 विकेट पूरे कर लिए हैं. उन्होंने 291वें मैच में यह कारनामा किया है. टी-20 में 200 विकेट लेने वाले वह भारत के नौवें तेज गेंदबाज बने हैं.

Hardik Pandya
Hardik Pandya Mumbai Indians Jasprit Bumrah

TRENDING NOW


5000 रन और 200 टी-20 विकेट लेने वाले पहले भारतीय

हार्दिक पांड्या अब टी-20 में 5000 रन और 200 विकेट लेने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. हार्दिक पांड्या के नाम टी-20 में 5390 रन और 200 विकेट है. वहीं ऐसा करने वाले वह दुनिया के 12वें खिलाड़ी हैं.

Hardik pandya
(Image credit- X)

हार्दिक ने आरसीबी के खिलाफ मैच में लुटाए रन

हार्दिक पांड्या ने हालांकि 200 टी-20 विकेट लेने का कारनामा किया, मगर इस मैच में काफी महंगे साबित हुए. उन्होंने चार ओवर के स्पेल में 45 रन खर्च किए और कुल दो विकेट अपने नाम किए.

Hardik Pandya MI
(Image credit- X)

T20 में भारत के लिए 200 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज

भुवनेश्वर कुमार- 312 विकेट, जसप्रीत बुमराह- 295 विकेट, हर्षल पटेल- 248 विकेट, जयदेव उनाटकट- 234 विकेट, संदीप शर्मा- 218 विकेट, अर्शदीप सिंह- 213 विकेट, मोहम्मद शमी- 209 विकेट, उमेश यादव- 202 विकेट, हार्दिक पांड्या-200 विकेट

trending this week