×

Hardik pandya vs Andre Russell: आईपीएल में हार्दिक और रसेल में किसका रिकॉर्ड है बेहतर, कौन है आगे ?

हार्दिक पांड्या और आंद्रे रसेल की गिनती बेहतरीन ऑलराउंडर्स में की जाती है. बल्ले और गेंद से दोनों खिलाड़ियों ने अपनी टीम को कई मैच जिताए हैं.

Hardik pandya vs Andre russell

(Image credit- IPL/BCCI)

Hardik pandya vs Andre Russell: आईपीएल 2025 में सोमवार को मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें आमने-सामने होगी. इस मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या और कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल पर नजरें होगी. हार्दिक पांड्या और आंद्रे रसेल दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में एक हैं. आईपीएल में दोनों में किसका रिकॉर्ड बेहतर है. इसे जानते हैं…

Hardik pandya
(Image credit- IPL/BCCI)

01. रन बनाने के मामले में कौन आगे ?

हार्दिक पांड्या ने 138 मैच की 129 इनिंग में 2586 रन बनाए हैं, वहीं आंद्रे रसेल के नाम 129 मैच की 106 इनिंग में 2488 रन है. हार्दिक पांड्या रन बनाने के मामले में वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसेल से आगे हैं. हार्दिक रसेल से सिर्फ 102 रन आगे हैं.

Andre russell batting
(Image credit- IPL/BCCI)

02. औसत और स्ट्राइक रेट किसका बेहतर ?

आंद्रे रसेल रन बनाने के मामले में भले ही हार्दिक पांड्या से पीछे हैं, मगर औसत और स्ट्राइक रेट के मामले में वह आगे हैं. हार्दिक पांड्या ने 28.49 की औसत और 144.83 की स्ट्राइक रेट से आईपीएल में रन बनाए हैं. वहीं आंद्रे रसेल का आईपीएल में औसत 28.93 का है. उन्होंने 174.84 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं.

Andre russell
(Image credit- IPL/BCCI)

TRENDING NOW


03. शतक और अर्धशतक में कौन आगे ?

हार्दिक पांड्या और आंद्रे रसेल दोनों ही बल्लेबाज के नाम आईपीएल में एक भी शतक नहीं है. अर्धशतक के मामले में आंद्रे रसेल हार्दिक पांड्या से आगे हैं. हार्दिक पांड्या ने 10 अर्धशतक लगाए हैं, वहीं आंद्रे रसेल के नाम आईपीएल में 11 अर्धशतक है.

Hardik pandya six
(Image credit- X)

04. किसने लगाए हैं सबसे ज्यादा चौके और छक्के

आईपीएल में हार्दिक पांड्या के नाम 190 चौके और 136 छक्के हैं, वहीं आंद्रे रसेल ने 171 चौके और 209 छक्के लगाए हैं. हार्दिक पांड्या चौके लगाने के मामले में आगे हैं, वहीं छक्के लगाने के मामले में वेस्टइंडीज के खिलाड़ी का दबदबा है.

Andre russell Bowling
(Image credit- IPL/BCCI)

05. किसके नाम सबसे ज्यादा विकेट ?

आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल का दबदबा है. आंद्रे रसेल ने 9.35 की इकॉनोमी और 23.00 की औसत के साथ 115 विकेट लिए हैं. उन्होंने एक बार ‘फाइव विकेट हॉल’ और दो बार ‘फोर विकेट हॉल’ हासिल किया है. वहीं भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने 9.06 की इकॉनोमी और 33.01 की औसत से 66 विकेट चटकाए हैं.

trending this week