×

Champions Trophy में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज, डकेट ने सचिन-गांगुली को छोड़ा पीछे

इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार शतक लगाकर बड़े दिग्गजों से आगे निकल गए हैं.

Highest Score By Batters in Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हर दिन कुछ न कुछ बड़े रिकॉर्ड्स बन और टूट रहे हैं. आज इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में इंग्लिश बल्लेबाज बेन डकेट ने बल्ले से ऐसा धमाल मचाया कि उन्होंने सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली समेत कई दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है.

1. बेन डकेट (इंग्लैंड)

इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आज बल्ले से शानदार शतकीय पारी खेली. डकेट ने कंगारू टीम के खिलाफ 143 गेंदपर 17 चौके और 3 छक्के की मदद से 165 रन बनाए. यह चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में किसी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है.

2. नैथन एस्टल (न्यूजीलैंड)

न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी नैथन एस्टल ने साल 2004 चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अमेरिका के खिलाफ नाबाद 145 रन की पारी खेली थी. डकेट ने आज एस्टल के इसी रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा है.

Andy flower

TRENDING NOW


3. एंडी फ्लॉवर (जिम्बाब्वे)

चैंपियंस ट्रॉफी 2002 में जिम्बाब्वे के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एंडी फ्लॉवर ने बल्ले से कमाल का खेल दिखाते हुए भारत के खिलाफ 145 रन की पारी खेली थी. फ्लॉवर ने यह पारी कोलंबो में खेली थी.

Sourav Ganguly

4. सौरव गांगुली (भारत)

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान सौरव गांगुली ने चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में 3 शतक लगाए थे. इनमें उनकी सबसे बड़ी पारी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2000 चैंपियंस ट्रॉफी में नाबाद 141 रन की पारी खेली थी. नैरोबी में हुए इस मुकाबले में दादा ने 216 गेंद पर 11 चौके और 6 दमदार छक्के लगाए थे.

Sachin Tendulkar

5. सचिन तेंदुलकर (भारत)

क्रिकेट के भगवान भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने 1998 चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में शानदार 141 रन की पारी खेली थी. तेंदुलकर ने ढाका में खेले गए इस मुकाबले में 13 चौके और 3 छक्के लगाए थे.

trending this week