×

पाकिस्तान में ODI में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर, टॉप-5 में इब्राहिम जादरान ने बनाई जगह

अफगानिस्तान के युवा बल्लेबाज इब्राहिम जादरान ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ मैच में 177 रन की पारी खेली, उन्होंने लाहौर के मैदान पर यह कारनामा किया.

Highest individual ODI scores in Pakistan

(Image credit- X)

Highest individual ODI scores in Pakistan: अफगानिस्तान के युवा बल्लेबाज इब्राहिम जादरान ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ मैच में ऐतिहासिक पारी खेली. इब्राहिम जादरान ने इंग्लैंड के खिलाफ 177 रन की पारी खेली, जो चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है. वह पाकिस्तान में वनडे में सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने वाले बैटर्स की लिस्ट में टॉप-5 में शामिल हो गए हैं. पाकिस्तान में वनडे में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले टॉप-5 बैटर्स

Gary Kirtsen
(Image credit- ICC X)

01. गैरी कर्स्टन

साउथ अफ्रीका के गैरी कर्स्टन का नाम लिस्ट में पहले नंबर पर है. गैरी कर्स्टन ने साल 1996 में रावलपिंडी में यूएई के खिलाफ नाबाद 188 रन की पारी खेली थी. पाकिस्तान में वनडे क्रिकेट में यह सबसे बड़ा स्कोर है.

Viv Richards
(Image credit- ICC X)

02. विव रिचर्ड्स

वेस्टइंडीज के विव रिचर्ड्स का नाम लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. विव रिचर्ड्स ने श्रीलंका के खिलाफ कराची में साल 1987 में 181 रन की पारी खेली थी.

Fakhar Zaman
(Image credit- X)

TRENDING NOW


03. फखर जमान

पाकिस्तान के बल्लेबाज फखर जमान का नाम लिस्ट में तीसरे नंबर पर है. फखर जमान ने रावलपिंडी में साल 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ नाबाद 180 रन की पारी खेली थी.

Ibrahim Zadran
(Image credit-@ACBofficials X)

04. इब्राहिम जादरान

अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान लिस्ट में चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं. इब्राहिम जादरान ने साल 2025 में लाहौर में इंग्लैंड के खिलाफ 177 रन की पारी खेली है.

ben-duckett
(Image credit- ICC X)

05. बेन डकेट

इंग्लैंड के बेन डकेट का नाम लिस्ट में पांचवें नंबर पर है. बेन डकेट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2025 में लाहौर में 165 रन की पारी खेली थी.

trending this week