×

KKR के लिए रन चेज में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले टॉप-5 बैटर्स, डि कॉक की हुई एंट्री

क्विंटन डि कॉक ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में 61 बॉल में नाबाद 97 रन की पारी खेली, जिससे केकेआर की टीम ने आठ विकेट से मुकाबले को अपने नाम किया.

KKR Run chase

(Image credit-X)

Highest individual scores for KKR in run-chases: आईपीएल 2025 में बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने राजस्थान रॉयल्स को आठ विकेट से हरा दिया. कोलकाता की इस जीत में क्विंटन डि कॉक का अहम रोल रहा, जिन्होंने 61 बॉल में नाबाद 97 रन की पारी खेली. डि कॉक इसके साथ ही केकेआर के लिए रन चेज में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए. उन्होंने मनीष पांडेय को पीछे छोड़ दिया. केकेआर के लिए रन चेज में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बैटर्स…

De Kock
(Image credit-IPL X)

01. क्विंटन डिकॉक

क्विंटन डिकॉक इस लिस्ट में टॉप पर पहुंच गए हैं. डि कॉक ने आईपीएल 2025 में गुवाहाटी में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में 97 रन की नाबाद पारी खेली.

Manish Pandey
(Image credit-X)

02. मनीष पांडेय

मनीष पांडेय का नाम इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. मनीष पांडेय ने साल 2014 में बेंगलुरु में पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में 94 रन की पारी खेली थी.

Chris Lynn
(Image credit-X)

TRENDING NOW


03. क्रिस लिन

क्रिस लिन इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. क्रिस लिन ने साल 2017 में राजकोट में गुजरात लायंस के खिलाफ मैच में 93 रन की नाबाद पारी खेली थी.

Manvinder Bisla
(Image credit-X)

04. मानविंदर बिस्ला

मानविंदर बिस्ला का नाम इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है. मानविंदर बिस्ला ने साल 2013 में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मैच में चेन्नई के मैदान में 92 रन की पारी खेली थी.

Gautam Gambhir
(Image credit-X)

गौतम गंभीर

केकेआर के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर का नाम इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं. गौतम गंभीर ने साल 2016 में हैदराबाद में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में 90 रन की नाबाद पारी खेली थी.

trending this week