×

ODI में अहमदाबाद में बने 5 सबसे बड़े टोटल, टॉप पर भारत नहीं बल्कि यह टीम काबिज

अहमदाबाद के स्टेडियम में बल्लेबाजी करना सभी टीमों को काफी रास आता है. यहां उन टीमों की बारे में जानिए जिन्होंने अहमदाबाद में सबसे ज्यादा टोटल बनाए हैं.

Rohit Sharma and Virat Kohli

Rohit Sharma and Virat Kohli

Highest ODI Totals in Ahmedabad: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों को शुरुआत से काफी रास आती है. खासतौर पर वनडे फॉर्मेट में इस स्टेडियम में कई बार टीमें 300 से ज्यादा का स्कोर बना चुकी है. हम आपको उन टीमों के बारे में बताएंगे जिन्होंने वनडे में अहमदाबाद के मैदान पर सबसे बड़ा टोटल बनाया है.

1. दक्षिण अफ्रीका

वनडे फॉर्मेट में अहमदाबाद के मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाली टीम दक्षिण अफ्रीका है. अफ्रीकी टीम ने साल 2010 में भारतीय टीम के खिलाफ बल्ले से कमाल की बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 365 रन बनाए थे. इस मैच में अफ्रीकी टीम के स्टार खिलाड़ी एबी डीविलियर्स ने 102 रन की नाबाद पारी खेली थी.

Gill and Rohit

2. भारत

लिस्ट में दूसरे नंबर पर टीम इंडिया का नाम आ गया है. भारतीय टीम ने आज इंग्लैंड के खिलाफ बल्ले से धमाल मचाते हुए 50 ओवर में 356 रन बनाए थे. इस मुकाबले में भारत के स्टार युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने बल्ले से कमाल करते हुए 112 रन की पारी खेली.

TRENDING NOW


3. भारत

भारतीय टीम लिस्ट में तीसरे स्थान पर भी काबिज हैं. टीम इंडिया ने साल 2002 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 50 ओवर में 325 रन बनाए थे. भारत ने यह रन चेज करते हुए बनाए थे और शानदार जीत अर्जित की थी.

Chris Gayle

4. क्रिस गेल

चौथे नंबर पर वेस्टइंडीज का नाम आता है. वेस्टइंडीज की टीम ने 2002 में भारत के खिलाफ 324 रन बनाए थे. कैरेबियाई टीम के लिए इस मैच में क्रिस गेल ने बल्ले से धमाल मचाते हुए 140 रन बनाए थे. हालांकि वेस्टइंडीज को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा था.

5. पाकिस्तान

पाकिस्तान की टीम लिस्ट में पांचवें स्थान पर काबिज है. पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ साल 2007 में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 319 रन बनाए थे.

trending this week