×

गैर-एशियाई विकेटकीपर का Asia में टेस्ट का सर्वाधिक स्कोर, टॉप-5 में एलेक्स कैरी की एंट्री

श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में एलेक्स कैरी ने 156 रन की पारी खेली, इसके साथ ही वह एशिया में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं.

Wk with highest score

(Image credit- ICC X)

Highest score by a non-Asian keeper in Asia: ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी के नाम खास उपलब्धि दर्ज हो गई है. श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में एलेक्स कैरी ने 156 रन की पारी खेली. इसके साथ ही वह ऑस्ट्रेलियाई के लिए एशिया में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए. उन्होंने एडम गिलक्रिस्ट को पीछे छोड़ दिया. एलेक्स कैरी गैर एशियाई विकेटकीपर के रुप में एशिया में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं.

Andy Flower
(Image credit- ICC X)

01. एंडी फ्लावर

जिम्बाब्वे के विकेटकीपर बल्लेबाज एंडी फ्लावर इस लिस्ट में टॉप पर हैं. एंडी फ्लावर ने नागपुर में भारत के खिलाफ नाबाद 232 रन की पारी खेली थी. नवंबर 2000 में खेला यह मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ था.

Andy Flower
(Image credit- ICC X)

02. एंडी फ्लावर

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भी एंडी फ्लावर का ही नाम है. एंडी फ्लवार ने दिल्ली में नवंबर 2000 में भारत के खिलाफ नाबाद 183 रन की पारी खेली थी. भारतीय टीम ने इस मैच को राहुल द्रविड़ के नाबाद दोहरे शतक और सचिन तेंदुलकर के शतक की बदौलत सात विकेट से जीता था.

AB de Villiers
(Image credit- ICC X)

TRENDING NOW


03. एबी डिविलियर्स

साउथ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. एबी डिविलियर्स ने दुबई में अक्टूबर 2013 में पाकिस्तान के खिलाफ 164 रन की पारी खेली थी. साउथ अफ्रीका ने इस मैच को पारी और 99 रन से जीता था.

Alex carey
(Image credit- ICC X)

04. एलेक्स कैरी

ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर एलेक्स कैरी इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. एलेक्स कैरी ने श्रीलंका के खिलाफ गॉल में 156 रन की पारी खेली. उन्होंने अपने देश के दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट को पीछे छोड़ा. वह एशिया में 150 प्लस का स्कोर बनाने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी बने हैं.

Adam Gilchirist
(Image credit- ICC X)

05. एडम गिलक्रिस्ट

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट के नाम 144 रन की पारी खेलने का रिकॉर्ड था. उन्होंने श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाफ 144-144 रन की पारी खेली थी. उन्होंने साल 2004 में श्रीलंका के खिलाफ कैंडी में और बांग्लादेश के खिलाफ 2006 में यह कारनामा किया था.

trending this week