×

T20I पावरप्ले में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीमें, भारत आस-पास भी नहीं

हम आपको उन टीमों के बारे में बताएंगे जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल के पावरप्ले में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.

Australia Cricket Team

टी20 फॉर्मेट में पावरप्ले में ज्यादा रन बनाने वाली टीम की पकड़ मैच पर काफी ज्यादा बढ़ जाती है. इसलिए इस फॉर्मेट हमेशा से बल्लेबाजों को यह सलाह दी जाती है कि पावरप्ले में ज्यादा से ज्यादा रन बटोर ले. ऐसे में हम आपको उन टीमों के बारे में बताएंगे जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल के पावरप्ले में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.

Travis Head

1. ऑस्ट्रेलिया (113 रन)

पावरप्ले में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पास है. कंगारू टीम ने स्कॉटलैंड के खिलाफ पावरप्ले में 113 रन ठोक दिए थे. मैच में ऑस्ट्रेलिया की ओर से सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने 25 गेंद पर 80 रन की तूफानी पारी खेली थी. यह मुकाबला 4 सितंबर 2024 को खेला गया था.

South-africa

2. साउथ अफ्रीका (102 रन)

साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 26 मार्च 2023 को टी20 मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी की थी. मैच में अफ्रीकी टीम ने पावरप्ले में 102 रन बना दिए थे. टी20 इंटरनेशनल का यह मैच काफी रोमांचक था. मैच में अफ्रीकी टीम ने 259 रन का लक्ष्य 4 विकेट खोकर हासिल किया था. मुकाबले में क्विंटन डीकॉक ने 44 गेंद में 100 रन बनाए थे.

West Indies team

TRENDING NOW


3. वेस्टइंडीज (98 रन)

वेस्टइंडीज ने साल 2021 में श्रीलंका के खिलाफ टी20 मुकाबले में कमाल की बल्लेबाजी करते हुए पावरप्ले में 98 रन बना दिए थे. वेस्टइंडीज इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आती है.

4. वेस्टइंडीज (93 रन)

पावरप्ले में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वेस्टइंडीज की टीम चौथे पर भी काबिज है. कैरेबियाई टीम ने 2020 में आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले में शुरुआती 6 ओवर में 93 रन जड़ दिए थे.

5. वेस्टइंडीज (92 रन)

टी20 फॉर्मेट की सबसे सफल टीमों में से एक वेस्टइंडीज इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर भी है. कैरेबियाई टीम ने 2024 में अफगानिस्तान के खिलाफ 6 ओवर में 92 रन बनाए थे. यह मुकाबला इस साल टी20 वर्ल्ड कप में खेला गया था. जिसमें वेस्टइंडीज ने 104 रन से जीत हासिल की थी.

trending this week