×

भारत के लिए सर्वोच्च टेस्ट गेंदबाजी रेटिंग वाले टॉप-5 बॉलर्स, बुमराह ने सबको पछाड़ा

भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के दौरान टेस्ट क्रिकेट में बड़ी उपलब्धि हासिल की है.

Best bowling strike

(Image credit- X)

Highest Test Bowling Ratings for India: भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. बुमराह ने अश्विन को पीछे छोड़ते हुए खास रिकॉर्ड अपने नाम किया. वह भारत के लिए सर्वोच्च टेस्ट रेटिंग प्वॉइंट्स हासिल करने वाले गेंदबाज बन गए हैं. भारत के लिए सर्वोच्च टेस्ट गेंदबाजी रेटिंग प्वॉइंट हासिल करने वाले वाले टॉप-5 गेंदबाज

Jasprit-Bumrah
(Image Credit -X)

01. जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत बुमराह का नाम लिस्ट में टॉप पर है. बॉर्डर गावस्कर सीरीज में कहर बरपा रहे बुमराह का टेस्ट बॉलिंग रेटिंग 907 प्वॉइंट है. जसप्रीत बुमराह आईसीसी टेस्ट बॉलिंग रैंकिंग में 907 रेटिंग पॉइंट्स पाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं.

ashwin
(Image credit- BCCI X)

02. रविचंद्रन अश्विन

रविचंद्रन अश्विन का नाम लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. रविचंद्रन अश्विन के करियर का सर्वोच्च टेस्ट रेटिंग पॉइंट्स 904 है, जो उन्होंने दिसंबर 2016 में हासिल की थी.

Jadeja bowling during a Test match
Ravindra Jadeja

TRENDING NOW


03. रविंद्र जडेजा

रवींद्र जडेजा लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. भारत के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने साल 2017 में आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में 899 रेटिंग पॉइंट्स हासिल किए थे.

Kapil-dev
Kapil-dev

04. कपिल देव

कपिल देव का नाम लिस्ट में चौथे नंबर पर है. पाकिस्तान के खिलाफ 1979-80 की घरेलू सीरीज के दौरान 877 अंकों के साथ कपिल देव ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ आईसीसी गेंदबाजी रेटिंग हासिल की थी.

anil-kumble
anil-kumble

05. अनिल कुंबले

अनिल कुंबले लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं. अनिल कुंबले ने ICC टेस्ट रैंकिंग में सबसे ज्यादा 859 रेटिंग अंक साल 1994 में हासिल किया था.

trending this week