×

'मैं फिर से भारतीय टीम में...., 'अपनी वापसी को लेकर केकेआर के कप्तान ने कही बड़ी बात

भारतीय टीम में वापसी के लिए अजिंक्य रहाणे पूरी तरह से तैयार हैं. उन्होंंने इसे लेकर बड़ी बात कही है.

Cheteshwar Pujara and Ajinkya Rahane

Rahane on Indian Team Comeback: कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने शुक्रवार को कहा कि पिछले दो साल से राष्ट्रीय टीम से बाहर रहने के बावजूद भारत की तरफ से खेलने के उनकी इच्छा और भूख पहले की तरह बरकरार है. इस 36 वर्षीय खिलाड़ी ने आखिरी टेस्ट मैच 2023 में खेला था और वह करीब एक दशक से सीमित ओवरों की टीम से बाहर हैं लेकिन उन्होंने राष्ट्रीय टीम में वापसी करने को लेकर अभी हार नहीं मानी है.

रहाणे ने स्टार स्पोर्ट्स प्रेस रूम पर कहा, ‘‘मैं फिर से भारतीय टीम में जगह बनाना चाहता हूं. मेरी इच्छा, भूख, जज्बा पहले की तरह बरकरार है. मैं अब भी पहले की तरह फिट हूं. मैं एक समय में केवल एक मैच पर ध्यान देना चाहता हूं और अभी मेरा ध्यान केवल आईपीएल पर है. इसके बाद देखते हैं कि भविष्य में क्या होता है.’’

Ajinkya Rahane

उन्होंने कहा, ‘‘मैं ऐसा व्यक्ति हूं जो कभी हार नहीं मानता. मैं हमेशा मैदान पर अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करता हूं. मैं मैदान पर 100 प्रतिशत से अधिक देता हूं. यह उन चीजों से जुड़ा है जो मेरे नियंत्रण में हैं. मैं घरेलू क्रिकेट भी खेल रहा हूं और इस समय मैं वास्तव में अपने क्रिकेट का आनंद ले रहा हूं.’’

TRENDING NOW


रहाणे के लिए गौरव का सबसे बड़ा क्षण शायद 2020-21 का ऑस्ट्रेलिया दौरा था जिसमें उन्होंने चोटों से जूझ रही टीम का नेतृत्व करते हुए भारत को टेस्ट श्रृंखला में 2-1 से जीत दिलाई थी. इसके बाद वह हालांकि लंबे समय तक भारतीय टीम का हिस्सा नहीं रहे.

Ajinkya Rahane KKR Batter

उन्होंने कहा, ‘‘हर सुबह जब मैं उठता हूं तो यही सोचता रहता हूं कि मैं कौन से लक्ष्य हासिल करना चाहता हूं. मेरे लिए अपने देश का प्रतिनिधित्व करने से बढ़कर कुछ नहीं है. मैं फिर से भारतीय जर्सी पहनना चाहता हूं. जब कोई टूर्नामेंट नहीं चल रहा होता है तो मैं एक दिन में दो से तीन सत्र तक अभ्यास करता हूं. मुझे लगता है कि अभी मेरे लिए खुद को फिट रखना वास्तव में काफी महत्वपूर्ण है.’’

Rahane record

उन्होंने कहा, ‘‘हर सुबह जब मैं उठता हूं तो यही सोचता रहता हूं कि मैं कौन से लक्ष्य हासिल करना चाहता हूं. मेरे लिए अपने देश का प्रतिनिधित्व करने से बढ़कर कुछ नहीं है. मैं फिर से भारतीय जर्सी पहनना चाहता हूं. जब कोई टूर्नामेंट नहीं चल रहा होता है तो मैं एक दिन में दो से तीन सत्र तक अभ्यास करता हूं. मुझे लगता है कि अभी मेरे लिए खुद को फिट रखना वास्तव में काफी महत्वपूर्ण है.’’

trending this week