×

ICC ODI टूर्नामेंट के नॉकआउट में सबसे बड़ा स्कोर, NZ ने किया कमाल, टॉप पर टीम इंडिया

रचिन रविंद्र (108) और केन विलियमसन (102) के शतक की बदौलत न्यूजीलैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 50 ओवर में छह विकेट पर 362 रन बनाए. चैंपियंस ट्रॉफी का यह सबसे बड़ा स्कोर है.

Rachin ravindra Kane williamson

(Image credit- Blackcaps X)

Highest totals For ICC ODI tournaments knockouts: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में न्यूजीलैंड की टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 50 ओवर में छह विकेट पर 362 रन बनाए. चैंपियंस ट्रॉफी में पहली इनिंग में यह सबसे बड़ा स्कोर है, वहीं आईसीसी के वनडे टूर्नामेंट में नॉकआउट में तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है. न्यूजीलैंड की टीम के नाम वनडे टूर्नामेंट के नॉकआउट में दो सबसे बड़ा स्कोर है. आईसीसी के वनडे टूर्नामेंट के नॉकआउट में पांच सबसे बड़ा स्कोर…

Virat Kohli Shreyas Iyer
(Image credit- BCCI X)

01. 397/4 (भारत)

भारतीय टीम के नाम आईसीसी के वनडे टूर्नामेंट के नॉकआउट में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड है. भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में मुंबई में चार विकेट पर 307 रन बनाए थे. भारत के लिए विराट कोहली (117) और श्रेयस अय्यर (105) ने शतक जड़ा था. भारतीय टीम ने इस मुकाबले को 70 रन से जीता था.

Martin Guptil
(Image credit- ICC X)

02. 393/6 (न्यूजीलैंड)

न्यूजीलैंड की टीम इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. न्यूजीलैंड की टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप 2015 के क्वार्टर फाइनल में वेलिंगटन में छह विकेट पर 393 रन बनाए थे. इस मैच में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल (237) ने दोहरा शतक जड़ा था. न्यूजीलैंड ने 143 रन से इस मैच को जीता था.

Kane williamson
(Image credit- Blackcaps X)

TRENDING NOW


03. 362/6 (न्यूजीलैंड)

न्यूजीलैंड की टीम इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर भी पहुंच गई है. न्यूजीलैंड की टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में लाहौर में छह विकेट पर 362 रन बनाए. रचिन रविंद्र (108) और केन विलियमसन (102) ने न्यूजीलैंड के लिए इस मैच में शतक जड़ा.

Ricky Ponting
(Image credit- ICC X)

04. 359/2 (ऑस्ट्रेलिया)

ऑस्ट्रेलिया की टीम लिस्ट में चौथे नंबर पर है. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने साल 2023 में भारत के खिलाफ जोहान्सबर्ग में वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में दो विकेट पर 359 रन बनाए थे. रिकी पोटिंग ने नाबाद 140 रन और डेमियन मार्टिन ने नाबाद 88 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया ने 125 रन से इस मुकाबले को जीता था.

Fakhar Zaman
(Image credit- X)

05. 338/4 (पाकिस्तान)

पाकिस्तान की टीम इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर है. पाकिस्तान की टीम ने साल 2017 में द ओवल में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत के खिलाफ चार विकेट पर 338 रन बनाए थे. फखर जमान ने 114 रन की पारी खेली थी. पाकिस्तान की टीम ने 180 रन से भारत को मात दी थी.

trending this week