×

ENG vs IND: अगर गंभीर नहीं लौट पाए इंग्लैंड तो कौन संभालेगा हेड कोच की जिम्मेदारी? ये 3 हैं बड़े दावेदार

भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर पारिवारिक इमेरजेंसी की वजह से भारत वापस लौट आए हैं. ऐसे में अगर वह इंग्लैंड सीरीज में वापस नहीं जा पाए तो टीम इंडिया के हेड कोच की जिम्मेदारी कौन संभाल सकता हैं यहां देखें 3 दावेदारों के नाम.

Gautam-Gambhir

Who Will Replace Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर को पारिवारिक इमेरजेंसी वजह से तुरंत भारतीय टीम को छोड़कर भारत वापस लौट गए हैं.

गंभीर की मां को आया हार्टअटैक

रिपोर्ट्स के अनुसार गौतम गंभीर की मां को हार्टअटैक आया है और वह आईसीयू में भर्ती हैं. ऐसे में गंभीर कब तक इंग्लैंड दोबारा वापसी करेंगे इस पर संशय बना हुआ है.

कुछ मुकाबले से बाहर रह सकते हैं गंभीर

माना यही जा रहा है कि गौतम गंभीर की मां की तबियत में सुधार होने के बाद ही वह भारतीय टीम के साथ इंग्लैंड में जाकर जुड़ेंगे. ऐसे में हो सकता है कि वह इंग्लैंड दौरे पर होने वाले पांच मैचों की टेस्ट सरीज के कुछ मुकाबलों में टीम को मार्गदर्शन देते हुए नजर नहीं आए. ऐसे में सवाल यह भी बन रहा है कि गंभीर अगर इंग्लैंड नहीं जा पाते हैं तो भारतीय टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी कौन संभालेगा. हम आपको उन दावेदारों के नाम बताएंगे जो गंभीर की अनुपस्थिति में भारत के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं.

VVS Laxman

TRENDING NOW

वीवीएस लक्ष्मण को मिल सकती है जिम्मेदारी

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम नेशनल क्रिकेट अकादमी यानि एनसीए के अध्यक्ष वीवीएस लक्ष्मण का है. लक्ष्मण पहले ही भारतीय टीम के हेड कोच की अनुपस्थिति में कार्यभार संभालते हुए नजर आ चुके हैं. ऐसे में इस बार भी लक्ष्मण भारतीय टीम को मार्गदर्शन देते हुए नजर आ सकते हैं.

4. शितांशु कोटक का नाम भी रेस में

दूसरा बड़ा नाम शितांशु कोटक है. कोटक फिलहाल भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच हैं और वह टीम के बल्लेबाजों को इंग्लैंड दौरे के लिए तैयार कर रहे हैं. हालांकि गंभीर की अनुपस्थिति में शितांशु कोटक टीम इंडिया के अंतरिम हेड कोच का कार्यभार संभाल सकते हैं.

मोर्केल को भी मिल सकता है मौका

भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल भी इस लिस्ट में शामिल हैं. मोर्ने मोर्केल गंभीर के काफी करीबी हैं ऐसे में उनकी अनुपस्थिति में मोर्केल गेंदबाजी के अलावा हेड कोच के पद को भी गंभीर के आने तक संभालते हुए नजर आ सकते हैं.

trending this week