×

पिता को खो चुके कीमार रोच को गले से लगाकर विलियमसन ने जीता फैंस का दिल

कप्तान केन विलियमसन के नाबाद 97 रन की मदद से न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन गुरूवार को सेडॉन पार्क की हरी भरी पिच पर दो विकेट पर 243 रन बनाए। पहले दिन का खेल खत्म होने तक विलियमसन के साथ रोस टेलर 31 रन बनाकर खेल रहे हैं। वेस्टइंडीज...

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियमसन ने एक बार फिर अपने स्वभाव की वजह से ना केवल क्रिकेट फैंस बल्कि खेल जगत का दिल जीत लिया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ हैमिल्टन टेस्ट का पहला दिन शुरू होने से पहले जब विलियमसन मैदान पर उतरे तो उन्होंने विंडीज खिलाड़ी कीमार रोच जिन्होंने हाल ही में अपने पिता को खोया को गले से लगाकर उन्हें सहामुभूति दी। विलियमसन और कीमार के ये तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और विलियमसन को उनके इस कदम के लिए हर तरफ से तारीफें मिल रही हैं।

कप्तान केन विलियमसन के नाबाद 97 रन की मदद से न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन गुरूवार को सेडॉन पार्क की हरी भरी पिच पर दो विकेट पर 243 रन बनाए।


पहले दिन का खेल खत्म होने तक विलियमसन के साथ रोस टेलर 31 रन बनाकर खेल रहे हैं।


वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया। पिच पूरी तरह से घास से ढकी हुई थी और बारिश के कारण खेल भी देर से शुरू हुआ। वैसे पिच से गेंदबाजों को खास उछाल या स्विंग नहीं मिली जिसकी अपेक्षा की जा रही थी।

TRENDING NOW



अपना पहला टेस्ट खेल रहे विल यंग पांच रन बनाकर आउट हो गए। विलियमसन ने इसके बाद टॉम लेथम के साथ 154 रन की साझेदारी की। लेथम को 32वें ओवर में 45 के स्कोर पर जीवनदान मिला जब होल्डर के ओवर में विकेटकीपर शेन डॉवरिच ने गेंद लपकी। गेंदबाज या कैरेबियाई खिलाड़ियों ने हालांकि अपील ही नहीं की।


लेथम को 86 के स्कोर पर केमार रोच ने बोल्ड किया। इस बीच विलियमसन ने पारी को एक छोर से संभाले रखा। इस पिच पर रन बनाना आसान नहीं था कि दोनों बल्लेबाजों ने संयम से काम लिया जिसका फल मिला। विलियमसन ने अपना अर्धशतक 134 गेंदों में पूरा किया।


पहले दिन का खेल खत्म होने तक कीवी कप्तान विलियमसन 219 गेंदो पर 16 चौकों की मदद से 98 रन बनाकर नाबाद हैं।


न्यूजीलैंड को वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट खेलने हैं जिसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज की मेजबानी करना है। दोनों सीरीज जीतने पर वो पहली बार विश्व रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच सकता है। इससे अगले साल विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने का उसका दावा भी पुख्ता होगा।


trending this week