×

IND VS ENG 2nd Test Day 3: रोमांचक हुआ मैच, कौन मारेगा बाजी, जानें तीसरे दिन का हाल

IND VS ENG 2nd Test Day 3: इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 399 रन का लक्ष्य है, दूसरी पारी में इंग्लैंड ने एक विकेट पर 67 रन बना लिए हैं.

Shubman Gill century

(Photo credit-BCCI)

विशाखापत्तनम. भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा दूसरा टेस्ट रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. इंग्लैंड के सामने दूसरी पारी में जीत के लिए 399 रन का टारगेट है, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम ने एक विकेट पर 67 रन बना लिए हैं. खेल के चौथे दिन मैच का नतीजा आएगा और कोई भी टीम बाजी मार सकती है. तीसरे दिन के खेल का आकर्षण का केंद्र रहे भारत के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल.

शुभमन गिल ने टेस्ट क्रिकेट का तीसरा शतक जड़ा. गिल का यह शतक 12 फ्लॉप पारियों के बाद आया है. शुभमन गिल के शतक से टीम इंडिया दूसरी पारी में 255 रन तक पहुंच सकी. शुभमन गिल ने 104 रन की पारी खेली. अपनी पारी में उन्होंने 11 चौके और दो छक्के लगाए. उनके शतक से टीम इंडिया ने इंग्लैंड के सामने चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा.

शुभमन गिल ने श्रेयस अय्यर के साथ 81 रन जोड़े. टीम इंडिया ने तीसरे दिन के खेल के शुरुआत में ही दो विकेट गंवा दिए थे. यशस्वी जायसवाल (17 रन) और रोहित शर्मा (13 रन) जल्दी आउट हो गए, मगर इसके बाद गिल और अय्यर की साझेदारी से टीम इंडिया ने वापसी की. श्रेयस अय्यर ने 29 रन बनाए.

TRENDING NOW


श्रेयस अय्यर के आउट होने के बाद गिल ने अक्षर पटेल के साथ 89 रन की साझेदारी की. इन दोनों की साझेदारी से टीम इंडिया 200 रन के स्कोर के पार पहुंच सकी. अक्षर पटेल ने 45 रन की पारी खेली. आखिरी के ओवरों में अश्विन ने 29 रन बनाए, जिससे टीम 255 रन तक पहुंच सकी.

इंग्लैंड के लिए एक बार फिर टॉम हॉर्टली ने अपना रोल बखूबी निभाया. उन्होंने भारत की दूसरी पारी में चार विकेट चटकाए. उन्होंने श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल का महत्वपूर्ण विकेट हासिल किया. रेहान अहमद ने तीन और जेम्स एंडरसन ने दो बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. एक विकेट शोएब बशीर के नाम रहा.

इंग्लैंड ने 399 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अच्छी शुरुआत की है. इंग्लैंड के ओपनर बेन डकेट और जैक क्रॉली के बीच एक बार फिर अर्धशतकीय साझेदारी हुई. बेन डकेट 28 रन की पारी खेलकर आउट हुए. दिन का खेल खत्म होने तक जैक क्रॉली 29 रन और नाइट वाचमैन रेहान अहमद 09 रन बनाकर नाबाद हैं.

trending this week