×

IND VS ENG 2nd Test: सीरीज में बराबरी करने उतरेगी टीम इंडिया, कैसा रहेगा पिच और मौसम का मिजाज ?

भारतीय टीम प्लेइंग इलेवन में बदलाव के साथ उतर सकती है, टीम में दो स्पिनर नजर आ सकते हैं.

IND VS ENG Pitch report

IND VS ENG Pitch report

IND VS ENG 2nd Test Pitch and Weather Report: भारत-इंग्लैंड के बीच दो जुलाई से दूसरe टेस्ट मैच की शुरुआत होने जा रही है. पांच मुकाबलों की सीरीज का पहला मैच पांच विकेट से गंवाने के बाद टीम इंडिया के लिए यह मुकाबला बेहद अहम है. फिलहाल टीम इंडिया सीरीज में 0-1 से पिछड़ चुकी है और अगले मुकाबले में जीत ही उसे सीरीज में 1-1 से बराबरी पर ला सकती है.

Team India
Team India

टीम इंडिया के प्लेइंग-11 में दिख सकता है बदलाव

दोनों टीमें एजबेस्टन में आमने-सामने होंगी, जिसमें मेहमान टीम प्लेइंग इलेवन में बदलाव के साथ उतर सकती है. भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह के स्थान पर कुलदीप यादव को मौका दिया जा सकता है, वहीं शार्दुल की जगह नितीश रेड्डी को शामिल किया जा सकता है, हालांकि इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है.

IND VS ENG Pitch report
IND VS ENG Pitch report

कैसा रहेगा पिच का हाल ?

एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड की बात करें, तो मैच की शुरुआत में पिच से गति और उछाल हासिल हो सकता है। ऐसे में सलामी बल्लेबाजों के लिए तेज गेंदबाजों का सामना करना कुछ हद तक मुश्किल हो सकता है. शुरुआत के दो दिन भले ही ड्यूक गेंद से तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी, लेकिन तीसरे और चौथे दिन पिच बल्लेबाजी के लिए आसान हो सकती है, अगर बादल छाए रहे, तो तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी. यहां मुकाबले के दूसरे और तीसरे दिन पिच नरम हो जाती है, जबकि चौथे और पांचवें दिन पिच पर दरारें और खुरदरे पैच नजर आने लगते हैं, जिससे स्पिनर्स को मदद मिलती है.

Edgbaston Weather
Edgbaston Weather

TRENDING NOW


मौसम का कैसा रहेगा मिजाज ?

इस मैच के पहले दिन बारिश की आशंका है, यहां खेल शुरू होने से पहले मौसम बिगड़ सकता है, लेकिन जल्द ही मौसम में सुधार होगा, दूसरे दिन धूप-छांव का खेल हो सकता है, मुकाबले के तीसरे दिन बादल छाए रह सकते हैं, वहीं चौथे-पांचवें दिन बारिश फिर से फैंस का मजा किरकिरा कर सकती है.

Ben duckett
Ben duckett

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन

जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग और शोएब बशीर

Indian test team
Indian test team

भारत की संभावित प्लेइंग-11

केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साईं सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा/अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह/कुलदीप यादव

trending this week