×

IND VS ZIM: भारत-जिम्बाब्वे दूसरे टी-20 मैच में बने पांच बड़े रिकॉर्ड्स, अभिषेक शर्मा ने रोहित को पछाड़ा

भारत ने जिम्बाब्वे को दूसरे टी-20 मैच में 100 रन के बड़े अंतर से मात दी. भारत ने इस जीत के साथ पांच मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है

(Image credit- BCCI)

हरारे. अभिषेक शर्मा की शतकीय पारी (47 गेंद में 100 रन) बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से भारत ने जिम्बाब्वे को दूसरे टी-20 मैच में 100 रन के बड़े अंतर से मात दी. भारत ने इस जीत के साथ पांच मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है. इस मैच में पांच बड़े रिकॉर्ड्स बने.

01. अभिषेक शर्मा ने सबसे कम पारी में जड़ा शतक

अभिषेक शर्मा भारत के लिए टी-20 में सबसे कम पारियों में शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बने हैं. उन्होंने दूसरी पारी में शतक लगाया. इससे पहले यह रिकॉर्ड दीपक हूडा के नाम था, जिन्होंने तीन पारियों में शतक लगाया था. (Image credit- BCCI)

02. जिम्बाब्वे के खिलाफ सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर

अभिषेक शर्मा ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 100 रन की पारी खेली. यह जिम्बाब्वे के खिलाफ किसी भी भारतीय बल्लेबाज का सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर है. दूसरे नंबर पर रुतुराज गायकवाड़ (77 रन) और तीसरे नंबर पर सुरेश रैना (72 रन) हैं. (Image credit- BCCI)

03. अभिषेक शर्मा ने रोहित शर्मा को पीछे छोड़ा

TRENDING NOW


अभिषेक शर्मा साल 2024 में टी-20 में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. सनराइजर्स हैदराबाद और भारत के लिए खेलते हुए अभिषेक शर्मा टी-20 में अब तक 50 छक्के लगा चुके हैं. रोहित शर्मा 46 छक्के के साथ दूसरे और विराट कोहली 45 छक्के के साथ तीसरे नंबर पर हैं. (Image credit- BCCI)

04. भारत-जिम्बाब्वे टी-20 के एक मैच में बने सबसे ज्यादा रन

भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेले गए दूसरे टी-20 मैच में दोनों पारियों में 368 रन (भारत-234, जिम्बाब्वे- 134) बने. भारत-जिम्बाब्वे टी-20 के एक मैच में यह सबसे ज्यादा रन है. (Image credit- BCCI)

05. जिम्बाब्वे की टी-20 में सबसे बड़ी हार

जिम्बाब्वे को भारत के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में 100 रन से हार का सामना करना पड़ा. यह टी-20 इंटरनेशनल में जिम्बाब्वे की दूसरी सबसे बड़ी हार है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी जिम्बाब्वे को 100 रन से हार का सामना करना पड़ा था. (Image credit- Zimbabwe cricket)

trending this week