×

पिंक बॉल टेस्ट में भारत का रिकॉर्ड, सबसे ज्यादा रन, सबसे ज्यादा विकेट, देखें आंकड़े

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच छह दिसंबर से एडिलेड में पिंक बॉल टेस्ट में आमने-सामने होगी. दोनों टीमें दूसरी बार पिंक बॉल टेस्ट में आमने-सामने होगी.

Pink ball test india records

(Image credit- X)

India record in pink ball Tests: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच छह दिसंबर से एडिलेड में पिंक बॉल टेस्ट मैच खेला जाएगा. पिंक बॉल (डे नाइट) टेस्ट मैच में भारत का रिकॉर्ड शानदार है. पिंक बॉल में भारत के प्रदर्शन पर एक नजर…

पिंक बॉल टेस्ट में भारत का रिकॉर्ड

भारत ने अब तक चार पिंक बॉल टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें भारत को तीन में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा है. भारत ने बांग्लादेश, इंग्लैंड और श्रीलका के खिलाफ जीत हासिल की है, जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम को हार मिली थी.

भारत का सबसे बड़ा स्कोर

पिंक बॉल टेस्ट में भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ एक इनिंग में सबसे बड़ा स्कोर बनाया था. कोलकाता में बांग्लादेश के खिलाफ साल 2019 में भारत ने नौ विकेट पर 347 रन बनाए थे. भारत ने इस मैच में पारी और 46 रन से जीत मिली थी.

TRENDING NOW


भारत का सबसे न्यूनतम स्कोर

वहीं न्यूनतम स्कोर की बात करें तो टीम इंडिया एडिलेड में साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 36 रन पर ऑल आउट हो गई थी. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को इस मैच में आठ विकेट से हराया था.

सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय

विराट कोहली भारत के लिए पिंक बॉल टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. विराट कोहली ने चार मैच में 277 रन बनाए हैं, वहीं रोहित शर्मा ने तीन मैच में 173 रन और श्रेयस अय्यर ने एक मैच में 155 रन बनाए हैं.

सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय

रविचंद्रन अश्विन भारत के लिए पिंक बॉल टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने चार मैच में 18 विकेट चटकाए हैं. अक्षर पटेल के नाम दो मैच में 14 और उमेश यादव के नाम दो मैच में 11 विकेट है.

trending this week