×

India vs Australia: 6 साल बाद भारत में जीता ऑस्ट्रेलिया, कैसे भारत ने गंवाया मैच

ऑस्ट्रेलिया ने इंदौर टेस्ट में भारत को नौ विकेट से हरा दिया. भारत ने सीरीज के पहले दो मैच जीत लिए थे. इसके साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गया है.



TRENDING NOW








भारत के लिए पिछले 10 वर्षों में यह केवल तीसरी हार है. टीम को नौ मार्च से अहमदाबाद में शुरू होने वाले अंतिम टेस्ट से पहले अपनी योजनाओं पर दोबारा विचार करने की जरूरत होगी. इस सीरीज में इस्तेमाल हुई पिचों की भी तीखी आलोचना हुई है और यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या भारत स्पिनर्स के लिए मददगार पिच पर ही खेलेगा या फिर इसमें बदलाव होगा. क्योंकि भारतीय बल्लेबाज भी स्पिनर्स के खिलाफ अच्छा नहीं खेल पा रहे हैं. भारत अपनी दो पारियों में केवल 109 और 163 रन ही बना सका.


ऑस्ट्रेलिया टीम जिस तरह से नागपुर और दिल्ली की दूसरी पारी लड़खडाई थी उससे लग रहा था कि शुक्रवार को पहले सत्र में कुछ भी हो सकता है. जीत के लिए 76 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को रविचंद्रन अश्विन ने दिन की दूसरी गेंद पर उस्मान ख्वाजा को कैच आउट कराकर चमत्कार की उम्मीद जगाई. अश्विन की यह गेंद तेजी से टर्न लेते हुए ख्वाजा के बल्ले का किनारा लेते हुई विकेट कीपर कोना भरत के दस्तानों में चली गई.



हेड और लाबुशेन को आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है लेकिन दोनों ने बिना कोई जोखिम लिए शुरुआती 10 ओवर में सिर्फ 13 रन बनाये. पारी के 10वें ओवर में गेंद बदलने के बाद मैच का रूख ऑस्ट्रेलिया की ओर मुड़ गया. अश्विन इस गेंद से संतुष्ट नहीं थे और हेड ने उनके ओवर में चौका और छक्का जड़कर अपने इरादे जात दिए. हेड और लाबुशेन ने इसके बाद जडेजा के खिलाफ चौके लगाये और फिर मैच पर ऑस्ट्रेलिया की पकड़ बन गयी. लाबुशेन ने चौका लगाकर ऑस्ट्रेलिया को यादगार जीत दिलायी.


ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में शुक्रवार को यहां तीन दिन के अंदर भारत को नौ विकेट से करारी शिकस्त देकर चार मैचों की श्रृंखला में वापसी की और विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में भी अपनी जगह पक्की कर ली.


trending this week