×

IND vs NZ: हेनरी से निपटेंगे विराट, वरुण लेंगे केन की परीक्षा, खिताबी मुकाबले में इन 5 के बीच होगी दिलचस्प जंग

भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल मुकाबले में इन पांच प्लेयर्स बैटल पर हर किसी की नजरें रहेंगी.

Top 5 Players Battle of IND vs NZ Final: भारत और न्यूजीलैंड की टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में एक दूसरे से भिड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. दुबई में 9 मार्च को होने वाली इस टक्कर का इंतजार फैंस को भी काफी है. ऐसे में रोमांचक खिताबी मुकाबले से पहले हम आपको इस मैच की टॉप-5 प्लेयर्स बैटल के बारे में बताएंगे जिसपर हर किसी की नजरें होंगी.

1. विराट कोहली बनाम मैट हेनरी

खिताबी मुकाबले में सबसे बड़ी जंग विराट कोहली और कीवी तेज गेंदबाज मैट हेनरी के बीच देखने को मिलेगी. कोहली जहां बल्ले से तो मैट हेनरी गेंद से कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं. ऐसे में फाइनल के मुकाबले में कोहली हेनरी पर दवाब बनाकर रन बनाना चाहेंगे तो हेनरी कोहली को जल्द से जल्द पवेलियन की राह दिखाना चाहेंगे.

2. वरुण चक्रवर्ती बनाम केन विलियमसन

दूसरी दिलचस्प जंग भारत के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और न्यूजीलैंड के बल्लेबाजी की रीढ़ केन विलियमसन के बीच होगी. वरुण अब तक चैंपियंस ट्रॉफी में एक ऐसी पहले बने हुए हैं जिसे कोई भी बल्लेबाज सुलझा नहीं पाया है. दूसरी ओर केन स्पिन को काफी अच्छा खेलते हैं वह वरुण के खिलाफ कैसे खेलेंगे यह देखना दिलचस्प होगा.

TRENDING NOW


3. टॉम लैथम बनाम कुलदीप यादव

टॉम लैथम न्यूजीलैंड के लिए इन फॉर्म बल्लेबाज हैं. वह टूर्नामेंट में शतक भी लगा चुके हैं. हालांकि लैथम से निपटने के लिए भारत के पास कुलदीप यादव के रूप में अचूक हथियार है. चाइनामैन गेंदबाज के खिलाफ लैथम का रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है. ऐसे में कुलदीप लैथम का शिकार कर सकते हैं.

4. श्रेयस अय्यर बनाम मिचेल सैंटनर

श्रेयस अय्यर के लिए बतौर बल्लेबाज चैंपियंस ट्रॉफी अब तक काफी शानदार रहा है. अय्यर ने 2 अर्धशतक टूर्नामेंट में लगाए हैं. उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना भी काफी पसंद है लेकिन कीवी टीम के कप्तान मिचेल सैंटनर खुद सामने से अय्यर को रोकने की पूरी कोशिश करते हुए नजर आएंगे. अब इस जंग में कौन सफल होगा यह देखने वाली बात होगी.

5. मोहम्मद शमी बनाम रचिन रविंद्र

न्यूजीलैंड के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में दो दमदार शतक ठोक चुके रचिन रविंद्र भी फाइनल में भारत को परेशान कर सकते हैं. रचिन को जल्द से जल्द पवेलियन भेजने की जिम्मेदारी भारत के स्टार तेज गेंदबाद मोहम्मद शमी पर होगी. शमी टूर्नामेंट के पहले मैच में ही पंजा खोल चुके हैं. वह फाइनल में कीवियों के खिलाफ गेंद से कहर बरपा सकते हैं.

trending this week