×

IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान के ये 10 सितारे मचाएंगे धमाल, बल्ले और गेंद दोनों में दिखाएंगे जलवा

भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में रविवार को महामुकाबला खेला जाना है. इस मुकाबले में कौन से 10 सितारे धमाल मचा सकते हैं जानिए यहां.

IND VS PAK

IND vs PAK Top 10 Stars to Watch out For: भारत और पाकिस्तान के बीच कल दुबई के मैदान पर महामुकाबला खेला जाना है. इस मुकाबले का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं. ऐसे में महाभिड़ंत से पहले हम आपको भारत और पाकिस्तान के उन टॉप-10 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो इस मुकाबले में अपने प्रदर्शन के दमपर जलवा बिखेर सकते हैं.

Virat-Kohli

1. विराट कोहली

भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला पाकिस्तान के खिलाफ जमकर चलता है. हालांकि कोहली का बल्ला पिछले कुछ समय से नहीं चल पाया है लेकिन फैंस को पूरी उम्मीद है कि विराट पाकिस्तान के खिलाफ बल्ले से धमाल मचाएंगे और बड़ी पारी खेल अपने फॉर्म में वापस लौटेंगे.

2. शुभमन गिल

भारतीय ओपनर शुभमन गिल इस समय शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने पिछले 7 मैचों में 69.5 की औसत और 88.34 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. गिल ने बांग्लादेश के खिलाफ पिछले मैच में भी धीमी पिच पर गजब का धैर्य दिखाते हुए शतकीय पारी खेली थी. वह पाकिस्तान के खिलाफ भी धमाल मचा सकते हैं.

TRENDING NOW


3. रोहित शर्मा

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का आक्रामक अंदाज किसी से छिपा नहीं है. पिछले सात मैचों में उन्होंने 320 रन बनाए हैं, जिसमें उनकी 45.71 की औसत है. उनका स्ट्राइक रेट 130.08 दर्शाता है कि वह शुरुआत से ही गेंदबाजों पर हावी हो सकते हैं. वह पाकिस्तानी गेंदबाजों की भी हवा निकाल सकते हैं.

Shaheen Afridi

4. शाहीन अफरीदी

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी भारतीय इन-फॉर्म ओपनरों के लिए खतरा हो सकते हैं. शाहीन का प्रदर्शन भारत के खिलाफ काफी अच्छा रहा है. ऐसे में वह इस बार भी गेंद से कहर बरपाना चाहेंगे.

Salman agha

5. सलमान अली आगा

पाकिस्तान की बात करें तो सलमान आगा ने पिछले 10 मैचों में 458 रन 57.25 की औसत से बनाए हैं, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 104.8 रहा है. सलमान ने शानदार फॉर्म दिखाई है. उनका औसत और स्ट्राइक रेट यह दर्शाता है कि वह न सिर्फ लंबी पारी खेल सकते हैं, बल्कि जरूरत पड़ने पर तेजी से रन भी बना सकते हैं.

Mohammad Rizwan

6. सलमान अली आगा

मोहम्मद रिजवान पाकिस्तान के विकेटकीपर कप्तान हैं, जिन्होंने पिछले 10 मैचों में 52 की औसत और 79.47 के स्ट्राइक रेट से 364 रन बनाए हैं. बाबर आजम की खराब फॉर्म के बीच रिजवान पाकिस्तान की बल्लेबाजी की रीढ़ हैं। वह मुश्किल परिस्थितियों में पारी को संभालने में माहिर हैं.

Babar Azam

7. बाबर आजम

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को अपने सबसे स्टार बल्लेबाज बाबर आजम से भी काफी उम्मीदें होंगी. पाकिस्तान को अगर यह मुकाबला जीतना है तो बाबर के बल्ले से रन निकलना काफी जरूरी है.

8. अक्षर पटेल

बॉलिंग की बात करें तो भारत के स्पिनर अक्षर पटेल पर नजर रहेगी, जिन्होंने पिछले 9 मैचों में 10 विकेट हासिल किए हैं और इस दौरान उनका इकॉनमी 4.32 का रहा है. अक्षर की किफायती स्पिन गेंदबाजी मध्य ओवरों में पाकिस्तानी बल्लेबाजों पर दबाव बना सकती है.

9. मोहम्मद शमी

भारत के मोहम्मद शमी भी चोट के बाद क्रिकेट में वापसी कर चुके हैं, जहां उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ मैच में पांच विकेट लेकर सनसनी मचा दी थी. शमी वनडे फॉर्मेट में शानदार रहे हैं और इस प्रारूप में भारत के सबसे तेजी से 200 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. बुमराह की गैरमौजूदगी में एक बार फिर शमी पर खास नजरें होंगी.

Abrar Ahemd

10. अबरार अहमद

पाकिस्तान की गेंदबाजों पर नजर डालें तो पाकिस्तान के अबरार अहमद की किफायती गेंदबाजी और विकेट लेने की क्षमता दुबई की पिच पर उन्हें पाकिस्तान का तुरुप का इक्का बनाती है. उन्होंने पिछले 8 मैचों में 14 विकेट लिए हैं, जिसमें उनका इकॉनमी 4.95 रहा है. अबरार विराट कोहली जैसे फॉर्म से जूझ रहे बड़े बल्लेबाज को परेशान करना चाहेंगे.

trending this week