×

किस टीम के खिलाफ भारत ने जीते हैं सबसे ज्यादा मुकाबले, देखें टॉप-5 की लिस्ट

इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत ने सबसे ज्यादा किन देशों के खिलाफ दर्ज की है जीत, देखें आंकड़े

Rohit Sharma Century

(Imagec credit- BCCI X)

Team India records: इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया का विरोधी टीमों के खिलाफ जीत का रिकॉर्ड (Team India records) शानदार है. ऑस्ट्रेलिया को छोड़कर सभी टीमों के खिलाफ टीम इंडिया का जीत प्रतिशत बेहतर है. टॉप-5 टीमें जिसके खिलाफ टीम इंडिया को मिली है सबसे ज्यादा जीत…

01. श्रीलंका

टीम इंडिया ने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले जीते हैं. भारत ने श्रीलंका के खिलाफ कुल 249 मुकाबले खेले हैं, जिसमें टीम को 142 मैच में जीत मिली है, जबकि 90 मुकाबलों में टीम को हार मिली है.

IND VS WI
(Image credit- X)

02. वेस्टइंडीज

वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया ने अब तक कुल 272 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, जिसमें टीम इंडिया को 114 मैच में जीत मिली है, जबकि 104 मैच में हार का सामना करना पड़ा है.

IND VS ENG
(Image credit- X)

TRENDING NOW


03. इंग्लैंड

इंग्लैंड के खिलाफ भी टीम इंडिया का रिकॉर्ड शानदार है. भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ अब तक खेले गए 273 इंटरनेशनल मैच में 111 में जीत दर्ज की है, जबकि भारत ने 107 मुकाबले गंवाए हैं.

IND VS AUS
(Image credit- X)

04. ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने अब तक अब तक कुल 295 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें टीम को 110 मुकाबले में जीत और 143 मैच में हार का सामना करना पड़ा है.

IND VS NZ
(Image credit- X)

05. न्यूजीलैंड

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत ने कुल 208 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, भारतीय टीम को 94 मैच में जीत मिली है, जबकि 76 मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा है.

trending this week