×

2000 के बाद इंग्लैंड में टेस्ट सेंचुरी जड़ टीम को जीत दिलाने वाले भारतीय बल्लेबाज, 1 खिलाड़ी टीम में अब भी बरकरार

इंग्लैंड की धरती पर शतक जड़कर टीम को जीत दिलाने का सपना हर बल्लेबाज का होता है. कोई बल्लेबाज इसमें शतक भी जड़ दे तो बात और भी कमाल की हो जाती है. यहां जानिए उन खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने शतक ठोक भारत को इंग्लैंड की धरती पर जीत दिलाई है.

Rohit Pujara

Rohit Pujara

भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होने वाला है. इस सीरीज के लिए दोनों टीम जमकर तैयारियां कर रही है. सीरीज के आगाज से पहले हम आपको उन भारतीय बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे जिन्होंने साल 2000 के बाद से भारत को जीत दिलाते हुए इंग्लिश सरजमीं पर शतक लगाया है.

Sachin tendulkar

इस लिस्ट में पहले स्थान पर क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का नाम आता है. सचिन ने साल 2002 में लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ 193 रन की शानदार शतकीय पारी खेली थी और भारत को टेस्ट मैच में चैंपियन बनाया था.

2. राहुल द्रविड़

दूसरे नंबर पर भारत के पूर्व हेड कोच और द वॉल के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ का नाम आता है. द्रविड़ ने भी 2002 में लीड्स टेस्ट में कमाल की बल्लेबाजी की थी. द्रविड़ ने इस मैच में 148 रन बनाए थे.

TRENDING NOW


3. केएल राहुल

तीसरे नंबर पर भारत के कमाल लाजवाब बल्लेबाज केएल राहुल का नाम है. केएल राहुल ने 2021 में लंदन टेस्ट में बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए 129 रन ठोके थे. राहुल की पारी के बदौलत भारत ने शानदार जीत अर्जित की थी.

4. सौरव गांगुली

चौथे नंबर पर सौरव गांगुली का नाम आता है. दादा ने 2002 में लीड्स टेस्ट में बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन किया था. गागंली ने इंग्लैंड के खिलाफ इस टेस्ट मैच में 128 रन बनाए थे और भारत को जीत दिलाई थी.

Rohit sharma century

5. रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने साल 2021 में लंदन टेस्ट में बल्ले से जौहर दिखाया था. हिटमैन ने इंग्लैंड के खिलाफ इस टेस्ट मैच में 127 रन ठोके थे और टीम की जीत दिलाई थी.

trending this week