×

IPL 2020: ऑरेंज कैप पर मयंक का कब्जा; गेंदबाजों की सूची में शमी की बादशाहत कायम

किंग्स इलेवन पंजाब के शीर्ष क्रम बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने चार मैचों में 246 रन बनाकर ऑरेंज कैप पर कब्जा किया हुआ है। ऑरेंज कैप के सूची में दूसरे स्थान पर पंजाब टीम के कप्तान केएल राहुल हैं। राहुल ने चार मैचों में 239 रन बनाए हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के विदेशी बल्लेबाज फाफ डु...

मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें मैच के बाद पंजाब टीम ने ऑरेंज और पर्पल कैप दोनों पर कब्जा कर लिया है।

किंग्स इलेवन पंजाब के शीर्ष क्रम बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने चार मैचों में 246 रन बनाकर ऑरेंज कैप पर कब्जा किया हुआ है।


ऑरेंज कैप के सूची में दूसरे स्थान पर पंजाब टीम के कप्तान केएल राहुल हैं। राहुल ने चार मैचों में 239 रन बनाए हैं।


चेन्नई सुपर किंग्स के विदेशी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस तीन मैचों में 173 रन बनाकर ऑरेंज कैप की सूची में तीसरे नंबर पर हैं।

TRENDING NOW



पंजाब के खिलाफ मैच में 70 रनों की अहम पारी खेलकर मुंबई इंडियंस कप्तान रोहित शर्मा ऑरेंज कैप की सूची में चौथे नंबर पर आ रहे हैं। रोहित ने अब तक खेले चार मैचों में कुल 170 रन बना लिए हैं।


राजस्थान रॉयल्स के संजू सैमसन तीन मैचों में 167 रन बनाकर आईपीएल के 13वें सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पांचवें स्थान पर हैं।


मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में पंजाब टीम भले ही हार गई हो लेकिन टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी चार मैचों में 8 विकेट लेकर पर्पल कैप की सूची में नंबर एक पर बने हुए हैं।


आईपीएल 2020 में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा दूसरे स्थान पर हैं। रबाडा ने 3 मैचों में 7 विकेट लिए हैं।


टूर्नामेंट की शुरुआत में टीम की कमजोर कड़ी माने जा रहे मुंबई इंडियंस के स्पिनर राहुल चाहर पर्पल कैप की सूची में तीसरे स्थान पर हैं। चाहर ने 4 मैचों में 6 विकेट लिए हैं।


किंग्स इलेवन पंजाब के शेल्डन कॉटरेल 4 मैचों में 6 विकेट लेकर सूची में चौथे स्थान पर हैं।


मुंबई इंडियंस के ट्रेंट बोल्ट 4 मैचों में 6 विकेट लेकर सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में पांचवें स्थान पर हैं।


trending this week