×

IPL 2022: किसने जीता था ऑरेंज और पर्पल कैप, सबसे ज्यादा रन और विकेट चटकाने वाले प्लेयर्स

आईपीएल 2022 में लखनऊ सुपरजायंट्स और गुजरात टाइटंस के बल्लेबाजों ने धमाकेदार प्रदर्शन किया था.

IPL 2022 Most runs and Wickets

(Image credit- X)

हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस की टीम ने आईपीएल 2022 के खिताब पर कब्जा जमाया था. फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटंस की टीम ने राजस्थान रॉयल्स को सात विकेट से हराया था. राजस्थान रॉयल्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट पर 130 रन बनाए थे, गुजरात टाइटंस की टीम ने शुभमन गिल (45), डेविड मिलर (32 रन नाबाद) और हार्दिक पांड्या (34 रन) की मदद से लक्ष्य को 18.1 ओवर में हासिल कर लिया. आईपीएल 2022 में बल्ले और गेंद से जलवा दिखाने वाले प्लेयर्स की लिस्ट

आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

Jos Buttler
(Image credit- X)

01. जोस बटलर

राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए जोस बटलर ने आईपीएल 2022 में धमाकेदार बल्लेबाजी की थी. उन्होंने 17 मैच की 17 इनिंग में 57.53 की औसत और 149.05 की स्ट्राइक रेट से सर्वाधिक 863 रन बनाए थे. उन्होंने चार शतक और चार अर्धशतक लगाया था. जोस बटलर को ऑरेंज कैप का खिताब भी दिया गया.

KL Rahul
(Image credit- IPL T20 X)

02. केएल राहुल

आईपीएल 2022 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में केएल राहुल दूसरे नंबर पर हैं. केएल राहुल ने लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए खेलते हुए 15 मैच की 15 इनिंग में 51.33 की औसत और 135.38 की स्ट्राइक रेट से 616 रन बनाए. उन्होंने दो शतक और चार अर्धशतक लगाया था.

Quinton de Kock
(Image credit- IPL T20 X)

TRENDING NOW


03. क्विंटन डि कॉक

लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए खेलते हुए क्विंटन डि कॉक ने आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर थे. डि कॉक ने 15 मैच की 15 इनिंग में 36.29 और 148. 97 की स्ट्राइक रेट से 508 रन बनाए. डि कॉक ने एक शतक और तीन अर्धशतक लगाया.

Hardik pandya
(Image credit- X)

04. हार्दिक पांड्या

हार्दिक पांड्या इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए हार्दिक पांड्या ने 15 मैच की 15 इनिंग में 44.27 की औसत और 131.26 की स्ट्राइक रेट से 487 रन बनाए थे. हार्दिक पांड्या ने नाम इस सीजन चार अर्धशतक था.

Shubman Gill
(Image credit- IPL T20 X)

05. शुभमन गिल

गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए शुभमन गिल का आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन रहा था. शुभमन गिल ने 16 मैच की 16 इनिंग में 34.50 की औसत और 132.32 की स्ट्राइक रेट से 483 रन बनाए थे. शुभमन गिल के नाम भी चार अर्धशतक था.

आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज

Yuzvendra chahal
(Image credit- X)

01. युजवेंद्र चहल

राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए युजवेंद्र चहल ने आईपीएल 2022 में अपनी गेंदबाजी से कहर बरपा दिया था. युजवेंद्र चहल ने 17 मैच की 17 इनिंग में 27 विकेट चटकाए थे. उन्होंने 19.51 की औसत और 7.75 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की थी. युजवेंद्र चहल ने पर्पल कैप पर कब्जा किया था. उन्होंने एक बार फोर विकेट हॉल और एक बार फाइव विकेट हॉल हासिल किया था.

Wanindu Hasaranga
(Image credit- IPL T20 X)

02. वानिंदु हसरंगा

श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा आईपीएल 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का हिस्सा थे. उन्होंने 16 मैच की 16 इनिंग में 26 विकेट हासिल किए थे और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर थे. हसरंगा ने 16.53 की औसत और 7.54 की इकोनॉमी से विकेट हासिल किए थे. हसरंगा ने एक बार फोर विकेट हॉल और एक बार फाइव विकेट हॉल हासिल किया था.

Kagiso Rabada
(Image credit- X)

03. कागिसो रबाडा

पंजाब किंग्स का हिस्सा रहे साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा का आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला. कागिसो रबाडा ने 13 मैच की 13 इनिंग में 17.65 की औसत और 8.45 की इकॉनोमी से 23 विकेट अपने नाम किए. रबाडा ने दो बार फोर विकेट हॉल हासिल किया.

Umran Malik
(Image credit- IPL T20 X)

04. उमरान मलिक

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए उमरान मलिक ने आईपीएल 2022 के 14 मैच की 14 इनिंग में 22 विकेट अपने नाम किए थे. उन्होंने 20.18 की औसत और 9.03 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की थी. उमरान मलिक ने ने एक बार फोर विकेट हॉल और एक बार फाइव विकेट हॉल हासिल किया था.

Kuldeep yadav
(Image credit- X)

05. कुलदीप यादव

दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए भारत के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने आईपीएल 2022 में 14 मैच की 14 इनिंग में कुल 21 विकेट चटकाए थे. उन्होंने 19.95 की औसत और 8.43 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की थी. उन्होंने दो बार फोर विकेट हॉल हासिल किया था.

trending this week