×

IPL 2025 Closing Ceremony: भारतीय सेना के शौर्य को किया गया सलाम, शंकर महादेवन ने किया परफॉर्म

आईपीएल 2025 के फाइनल से पहले क्लोजिंग सेरेमनी के दौरान भारतीय सेनाओं के शौर्य को भी ऑडियो-विजुअल माध्यम से प्रदर्शित किया गया.

IPL 2025 Closing ceremony

(Image credit- X)

IPL 2025 Closing Ceremony: आईपीएल 2025 के फाइनल से पहले मंगलवार को क्लोजिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया. क्लोजिंग सेरेमनी के दौरान भारतीय सेना के शौर्य को सलाम किया गया. दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम पर सीमारेखा के पास मैच की जानकारी देने और विज्ञापनों के लिये इस्तेमाल होने वाले डिजिटल बोर्ड पर ‘ भारतीय सशस्त्र बलों का सम्मान’, ‘ सशस्त्र बलों को सलाम’ और ‘भारतीय सेना को धन्यवाद’ जैसे मैसेज चलते रहे.

Shankar Mahadevan
(Image credit- PTI)

शंकर महादेवन ने किया परफॉर्म

मशहूर गायक शंकर महादेवन ने अपने प्रदर्शन से फैंस का दिल जीत लिया. शंकर महादेवन के बेटों शिवम और सिद्धार्थ महादेवन ने भी परफॉर्म किया. सबसे पहली प्रस्तुति ‘तलवारों पर सिर वार दिया’ हुआ, उसके बाद कई देशभक्ति गानों की प्रस्तुति हुई. शंकर महादेवन और उनके साथी कलाकारों ने ‘ऐ वतन-वतन मेरे आबाद रहे तू’ गीत भी गाया. युद्ध पर बनी फिल्म ‘लक्ष्य’ का टाइटल गीत ‘ कंधों से मिलते हैं कंधे’ और ‘ऐ वतन मेरे आबाद रहे तू ’ और ‘वंदे मातरम’ जैसे गीत भी इस तिकड़ी ने गाए.

Indian army
(Image credit- X)

भारतीय सेनाओं के शौर्य को दिखाया गया

कार्यक्रम के दौरान भारतीय सेनाओं के शौर्य को भी ऑडियो-विजुअल माध्यम से प्रदर्शित किया गया. इस दौरान नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मौजूद दर्शक भी भारतीय सेनाओं को अपनी सलामी भेजते रहे.

ipl closing ceromony
(Image credit- PTI)

TRENDING NOW


पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को दी गई श्रद्धांजलि

आईपीएल की क्लोजिंग सेरेमनी में पहलगाम आतंकी हमलों में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि गई. कलाकारों ने पहलगाम आतंकी हमले मारे गए लोगों को याद करते हुए प्रस्तुति दी.

trending this week