×

IPL 2025 Playoff Scenerio: तीन टीमें लगभग फाइनल, चौथे स्थान के लिए पांच दावेदार, दो का सफर खत्म !

आईपीएल 2025 में शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपरकिंग्स को हराकर प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा है.

IPL 2025 Playoff

(Image credit- IPL/BCCI)

IPL 2025 Playoff Scenerio: आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों हार का सामना करना पड़ा. अपने घर में चेन्नई को इस सीजन चौथी हार मिली, वहीं आईपीएल के इस सीजन टीम को सातवीं हार मिली है. इस हार के साथ चेन्नई सुपरकिंग्स का सफर लगभग खत्म हो गया है. आईपीएल के प्लेऑफ में चार टीमें जगह बनाएगी, जिसकी तीन टीम लगभग फाइनल हो चुकी है.

GT VS DC
(Image credit- IPL/BCCI X)

प्लेऑफ के करीब पहुंची तीन टीमें

आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में पहुंचने के लिए जो तीन टीमें सबसे बड़ी दावेदार है, उसमें गुजरात टाइटंस, दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम शामिल है. गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने आठ में छह मुकाबले जीते हैं और यह दोनों टीमें अगले छह मैच में तीन मुकाबले जीत लेती है तो प्लेऑफ में जगह बना सकती है. वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने नौ में छह मुकाबले जीते हैं, आरसीबी की टीम भी अगले पांच मुकाबले में तीन मुकाबले जीतकर आसानी से प्लेऑफ में जगह बना सकती है.

Mumbai Indians
(Image credit- IPL X)

चौथे स्थान के लिए मुंबई, लखनऊ और पंजाब की दावेदारी

आईपीएल 2025 प्लेऑफ की चौथी टीम कौन सी होगी, इसके लिए कई दावेदार हैं. मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स, लखनऊ सुपरजायंट्स के पास नौ मैचों के बाद 10 अंक है. अगर टीम यहां से अपने पांच मैच में तीन मुकाबले जीतती है तो वह प्लेऑफ में अपना दावा मजबूत कर सकती है. कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद दो अन्य टीमे हैं, जिनके लिए भी अभी प्लेऑफ की उम्मीदें कायम है.

Kolkata Knight Riders vs Sunrisers Hyderabad
Kolkata Knight Riders vs Sunrisers Hyderabad

TRENDING NOW


केकेआर और सनराइजर्स हैदराबाद भी रेस में

केकेआर की टीम ने नौ मैच में चार मुकाबले जीते हैं, केकेआर को अगर प्लेऑफ में जाना है तो उसे अपने अगले पांच मुकाबले में कम से कम चार जीत दर्ज करनी होगी. केकेआर का रन रेट बेहतर है. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की बात करें तो टीम ने नौ में तीन मैच जीते हैं तो उसे अपने सभी पांच मुकाबले जीतने होंगे.

CSK VS RR
(Image credit- IPL/BCCI)

दो टीमें हुई बाहर

आईपीएल 2025 के प्लेऑफ से चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीम लगभग बाहर हो गई है. दोनों टीमों ने अब तक नौ मुकाबले खेले हैं, जिसमें दोनों ही टीम को सिर्फ दो मैच में जीत मिली है. टीम अगर बाकी बचे मुकाबले भी जीतती है तो वह ज्यादा से ज्यादा 14 अंक तक ही पहुंच सकती है. 14 अंक के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करना लगभग असंभव है.

RCB
(Image credit- IPL/BCCI)

20 मई से खेले जाएंगे प्लेऑफ मुकाबले, 25 मई को फाइनल

आईपीएल 2025 के प्लेऑफ के मुकाबले 20 मई से खेले जाएंगे. 25 मई को आईपीएल 2025 का फाइनल खेला जाएगा. फाइनल मुकाबला इडेन गार्डन्स कोलकाता में खेला जाएगा.

trending this week