×

IPL Auction 2021: 14वें सीजन की नीलामी में इन अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों पर होगी नजर

केरल के इस बल्लेबाज के नाम की चर्चा आईपीएल नीलामी से काफी पहले हो रही है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 137 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर केरल क्रिकेट एसोसिशएन की तरफ से विशेष सम्मान पाने वाले अजहरूद्दीन 14वें सीजन की नीलामी के सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ियों की सूची में नजर आ सकते हैं। बल्लेबाजों...

तमिलनाडु के इस 27 साल के बल्लेबाज का टी20 रिकॉर्ड शानदार है। शाहरूख अपनी टीम के लिए फिनिशर की भूमिका में निभाते हैं। अपनी शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर शाहरूख ने 50 ओवर फॉर्मेट के विजय हजारे टूर्नामेंट में तमिलनाडु टीम को फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी। तमिलनाडु के कप्तान दिनेश कार्तिक इस खिलाड़ी की काफी प्रशंसा कर चुके हैं। मुमकिन है आईपीएल नीलामी के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स टीम शाहरुख पर बोली लगाए।

केरल के इस बल्लेबाज के नाम की चर्चा आईपीएल नीलामी से काफी पहले हो रही है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 137 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर केरल क्रिकेट एसोसिशएन की तरफ से विशेष सम्मान पाने वाले अजहरूद्दीन 14वें सीजन की नीलामी के सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ियों की सूची में नजर आ सकते हैं।


बल्लेबाजों के इस फॉर्मेट में जो गेंदबाज उभर कर सामने आया वो हैं चेतन सकारिया। 23 साल के इस तेज गेंदबाज ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 5 मैचों में कुल 12 विकेट लिए थे। वहीं बाएं हाथ के पेसर होने की वजह से भी ये खिलाड़ी नीलामी के दौरान फ्रेंचाइजियों को आकर्षित करेगा।


सर्विस टीम के प्रमुख बल्लेबाज राहुल सिंह गहलौत ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 177 की धमाकेदार स्ट्राइक से 244 रन बनाए थे, जिसमें तीन अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं।

TRENDING NOW



सौराष्ट्र के 28 साल के बल्लेबाज बरोत भी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान शानदार प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाजों में से एक हैं। उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक की मदद से कुल 283 रन बनाए थे।


31 साल के देवधर ने हाल रही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 8 मैचों में 349 रन बनाए हैं। जिसके बाद 14वें सीजन की नीलामी में वो हॉट प्रॉपर्टी रहेंगे।


trending this week