×

IPL Auction: पहले सेट में ही पैसों की होगी बरसात, बटलर से लेकर पंत जैसे दिग्गजों के नाम शामिल

आईपीएल मेगा ऑक्शन के पहले सेट में ही पैसों की जबरदस्त बारिश होने वाली है. पहले सेट में ही पंत से लेकर बटलर जैसे कई दिग्गजों के नाम शामिल हैं.

rishabh-pant

rishabh-pant

IPL 2025 के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन में कितने प्लेयर पर बोली लगेगी. इसकी लिस्ट सामने आ गई है. इस लिस्ट के पहले ही सेट में कई दिग्गजों के नाम शामिल हैं जिनपर सभी फ्रेंचाइजी बड़ी बोली लगाना चाहेगी. हम आपको पहले सेट के सभी खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे.

1. जोस बटलर

इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी जोस बटलर पहले सेट के पहले खिलाड़ी होंगे जिनपर बोली लगते हुए नजर आएगी. बटलर आईपीएल के दिग्गज खिलाड़ी हैं. पिछले सीजन तक राजस्थान का हिस्सा रहे बटलर की बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये हैं. उन्होंने अब तक अपने आईपीएल करियर में 7 शतक और 19 अर्धशतक की मदद से 107 मैच में 3582 रन बनाए हैं. बटलर को शामिल करने के लिए हर टीम बड़ी बोली लगाएगी.

Iyer playing for KKR in IPL

2. श्रेयस अय्यर

पहले सेट के दूसरे खिलाड़ी पिछली बार के आईपीएल चैंपियन कप्तान श्रेयस अय्यर का है. अय्यर ने पिछले साल केकेआर को बतौर कप्तान खिताब दिलाया था. अय्यर का बेस प्राइस भी 2 करोड़ रुपये हैं. अय्यर को बतौर कप्तान और बल्लेबाज के रूप हर टीम अपने खेमे में शामिल करना चाहेगी. अय्यर मौजूदा समय में कमाल की फॉर्म में भी चल रहे हैं.

TRENDING NOW


3. ऋषभ पंत

पहले सेट के सबसे बड़े खिलाड़ी जिनपर सबसे बड़ी बोली लग सकती है वह हैं ऋषभ पंत. पंत सेट के तीसरे नंबर पर 2 करोड़ की बेस प्राइस के साथ मौजूद है. पंत ने 111 आईपीएल मैच में 1 शतक और 18 अर्धशतक की मदद से 3284 रन बनाए हैं. पंत आईपीएल ऑक्शन में सबसे महंगे खिलाड़ी भी बन सकते हैं.

4. कगिसो रबाडा

अफ्रीकी टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा को भी पहले सेट में रखा गया है. इस खतरनाक खिलाड़ी का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये हैं. रबाडा ने आईपीएल में अब तक 80 मुकाबले खेले हैं. इनमें उन्होंने 117 बल्लेबाजों का शिकार किया है. रबाडा पर सभी टीमें बड़ी बोली लगाएगी.

Arshdeep Singh

5. अर्शदीप सिंह

पिछले सीजन तक पंजाब के लिए खेलने वाले भारत के स्टार तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह भी पहले सेट के खिलाड़ियों में शामिल हैं. अर्शदीप सिंह शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. वह किसी भी टीम के लिए सबसे बड़े मैच विनर बन सकते हैं. अर्शदीप सिंह ने 65 आईपीएल मुकाबले में 71 विकेट अपने नाम किए हैं.

6. मिचेल स्टार्क

पहले सेट के आखिरी खिलाड़ी मिचेल स्टार्क हैं. मिचेल स्टार्क वर्तमान में आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. स्टार्क को मेगा ऑक्शन में भी बड़ी बोली मिल सकती है. स्टार्क ने अब तक 41 आईपीएल मुकाबले में 51 बल्लेबाजों का शिकार किया है. उन्होंने आईपीएल 2024 में केकेआर को चैंपियन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

trending this week