×

IPL Auction: अर्श से फर्श पर पहुंचे ये 5 खिलाड़ी, मेगा ऑक्शन में हुआ भयंकर नुकसान

आईपीएल मेगा ऑक्शन के पहले दिन इन 5 खिलाड़ियों को भयंकर नुकसान हुआ है.

Harshal-patel

Image Credit: X

IPL Mega Auction के पहले दिन कई खिलाड़ियों को बंपर फायदा हुआ और वह चंद मिनटों में करोड़पति बन गए. हालांकि इन करोड़पति खिलाड़ियों में कुछ ऐसे प्लेयर्स भी रहे जिन्हें ऑक्शन में भयंकर नुकसान हुआ. ऐसे में हम आपको 5 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्हें मेगा ऑक्शन में भयंकर नुकसान हुआ है.

1. समीर रिजवी

चेन्नई सुपर किंग्स ने पिछले सीजन में अपने स्टार खिलाड़ी समीर रिजवी पर बड़ा दांव खेला था और उन्हें 8.40 करोड़ रुपये में खरीदा था. सबको उम्मीद थी कि इस बार भी रिजवी को बड़ी रकम ऑक्शन में मिलेगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ समीर को इस बार ऑक्शन में सिर्फ 95 लाख रुपये मिले और उन्हें 7.45 करोड़ रुपये का बड़ा नुकसान हुआ.

Ishan kishan

2. इशान किशन

आईपीएल 2024 तक मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे इशान किशन अब अगले सीजन से सनराइजर्स हैदराबाद से खेलते हुए नजर आएंगे. किशन ने को मुंबई इंडियंस ने 15.25 करोड़ रुपये में खरीदा था. वहीं इस बार मेगा ऑक्शन में उन्हें सिर्फ 11.25 करोड़ रुपये मिले. इस तरह किशन को 4 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ.

Harshal patel

TRENDING NOW


3. हर्षल पटेल

आईपीएल 2024 में पर्पल कैप जीतने वाले हर्षल पटेल को इस बार सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने साथ शामिल किया है. पिछले सीजन में हर्षल को पंजाब ने 11.75 करोड़ रुपये में खरीदा था. वहीं इस बार उन्हें 8 करोड़ रुपये में सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा है. इस तरह हर्षल पटेल को पिछले सीजन की तुलना में 3.75 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.

Glenn Maxwell

4. ग्लेन मैक्सवेल

ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल की डिमांड हमेशा से आईपीएल में रहती है. मैक्सवेल को इस बार उनकी पुरानी टीम पंजाब किंग्स ने 4.20 करोड़ रुपेय में खरीदा है. मैक्सवेल को आरसीबी ने पिछले साल 11 करोड़ रुपये में खरीदा था. इस तरह उन्हें 6.8 करोड़ रुपये का बड़ा घाटा हुआ है.

Mitchell Starc

5. मिचेल स्टार्क

ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर मिचेल स्टार्क को ऑक्शन में बड़ा नुकसान हुआ है. स्टार्क को इस बार ऑक्शन में 11.75 करोड़ रुपये में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा. स्टार्क को पिछली बार मिनी ऑक्शन में 24.75 करोड़ रुपये में केकेआर ने खरीदा थी. इस तरह उन्हें 13 करोड़ का नुकसान हुआ.

trending this week