×

Bumrah vs Archer: 13 टेस्ट के बाद बुमराह या आर्चर कौन है ज्यादा घातक? आंकड़े दे रहें हैं जवाब

लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर और भारत के लिए जसप्रीत बुमराह वापसी कर रहे हैं. इन दोनों में पहले 13 टेस्ट के बाद कौन आगे रहा जानिए यहां.

Jasprit Bumrah vs Jofra Archer: भारतीय टीम फिलहाल इंग्लैंड के दौरे पर जहां आज टीम इंडिया इंग्लिश टीम के खिलाफ लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले में उतरी है. इस मैच में भारत के लिए जसप्रीत बुमराह और इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर वापसी कर रहे हैं.

13 टेस्ट के बाद कौन है आगे

दोनों गेंदबाज अपने देश के सबसे घातक तेज गेंदबाज माने जाते हैं. हालांकि चोट के कारण जोफ्रा आर्चर अब तक अपने करियर में 13 टेस्ट ही खेल पाए हैं. वहीं बुमराह 46 टेस्ट खेल चुके हैं. हालांकि पहले 13 टेस्ट के बाद बुमराह या आर्चर कौन ज्यादा खतरनाक रहा है हम आपको इसकी जानकारी पूरी डिटेल में देंगे.

विकेट के मामले में बुमराह बादशाह

बात सबसे पहले विकेट की करते हैं. पहले 13 टेस्ट के बाद विकेट के मामले में जसप्रीत बुमराह जोफ्रा आर्चर से काफी आगे हैं. बुमराह ने अपने पहले 13 टेस्ट मैच में 63 विकेट लिए थे जबकि आर्चर ने पहले 13 टेस्ट मैच में 42 विकेट अपने नाम किए थे.

TRENDING NOW


गेंदबाजी औसत किसकी बेहतर

गेंदबाजी औसत की बात करें तो इसमें भी बुमराह जोफ्रा आर्चर से काफी बेहतर हैं. बुमराह का पहले 13 टेस्ट के बाद गेंदबाजी औसत 20.34 का रहा. जबकि आर्चर का गेंदबाजी औसत 31.04 का है.

फाइफर में दोनों के बीच कड़ी टक्कर

फाइफर के मामले में जसप्रीत बुमराह और जोफ्रा आर्चर दोनों बराबरी पर हैं. पहले 13 टेस्ट मैच के बाद आर्चर ने 5 बार फाइफर लिया है. वहीं जसप्रीत बुमराह भी यह कारनामा पहले 13 टेस्ट के बाद 5 बार ही कर पाए थे.

Jofra Archer india vs england 2nd test

मेडन में भी आर्चर पीछे

मेडन ओवर डालने में भी जसप्रीत बुमराह आगे हैं. बुमराह ने पहले 13 टेस्ट तक 478.3 ओवर डाले थे. जिसमें उन्होंने 115 मेडन डाले थे. वहीं आर्चर ने पहले 13 टेस्ट में 434.5 ओवर डाले थे. इसमें वह 95 मेडन डाल पाए हैं.

trending this week