×

Bumrah vs Starc: 89 ODIS के बाद बुमराह और स्टॉर्क में कौन आगे, देखें रिकॉर्ड्स

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टॉर्क की गिनती मैच विनर के रुप में होती है, दोनों प्लेयर्स अकेले गेम पलटने की क्षमता रखते हैं.

Jasprit Bumrah vs Mitchell Starc

(Image credit- X)

Bumrah vs Starc: जसप्रीत बुमराह क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं. वह अकेले दम पर मैच का रुख पलटने की क्षमता रखते हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टॉर्क की गिनती भी खतरनाक गेंदबाजों में की जाती है. बुमराह ने अभी तक अपने वनडे करियर में अभी 89 मैच खेले हैं. 89 वनडे इंटरनेशनल मैच खेलने के बाद बुमराह और मिचेल स्टॉर्क के आंकड़े

किसके नाम ज्यादा विकेट ?

जसप्रीत बुमराह ने अभी तक अपने वनडे करियर में 149 विकेट हासिल किए हैं. वहीं 89 वनडे इंटरनेशनल मैचों के बाद मिचेल स्टॉर्क ने 177 विकेट लिए थे. विकेट लेने के मामले में मिचेल स्टॉर्क बुमराह से काफी आगे हैं.

किसका इकॉनमी रेट बेहतर ?

मिचेल स्टॉर्क का 89 वनडे इंटरनेशनल मैचों के बाद इकॉनमी रेट 5.10 का था. वहीं भारत के जसप्रीत बुमराह ने 4.60 रन प्रति ओवर की दर से गेंदबाजी की है. इकॉनमी रेट के मामले में जसप्रीत बुमराह बेहतर हैं.

TRENDING NOW


स्ट्राइक-रेट

बुमराह का स्ट्राइक-रेट 30.7 का है. यानी उन्होंने इतनी गेंदों के बाद औसतन एक विकेट हासिल किया है. वहीं मिचेल स्टॉर्क का स्ट्राइक रेट 89 मैचों के बाद 25.70 का था. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज का स्ट्राइक रेट बुमराह से अच्छा है.

औसत

औसत की बात करें यानी एक विकेट के लिए कितने रन खर्च किए तो बुमराह का गेंदबाजी औसत 23.55 का है, वहीं मिचेल स्टॉर्क का गेंदबाजी औसत 89 मैच के बाद 25.70 का था.

बेस्ट बॉलिंग

मिचेल स्टॉर्क का 89 वनडे इंटरनेशनल मैच बेस्ट बॉलिंग प्रदर्शन 28 रन देकर छह विकेट था. वहीं बुमराह का 89 वनडे इंटरनेशनल मैचों के बाद बेस्ट प्रदर्शन 19 रन देकर छह विकेट था. भारतीय गेंदबाज का बॉलिंग स्पेल बेहतर है.

पारी में पांच विकेट

89 मैचों के बाद मिचेल स्टॉर्क ने सात बार पारी में पांच विकेट लिए थे. वहीं बुमराह ने भी 89 मैचों के बाद दो बार पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिचेल स्टॉर्क यहां भी बुमराह से काफी आगे हैं.

trending this week