×

Bumrah vs Akram: 89 ODIs मैच के बाद बुमराह और अकरम में कौन आगे, देखें रिकॉर्ड्स

जसप्रीत बुमराह वर्तमान में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट के शानदार गेंदबाज है, वहीं वसीम अकरम की गिनती महान गेंदबाजों में की जाती है.

Bumrah vs Akram

(Image credit- X)

Bumrah vs Akram: जसप्रीत बुमराह वर्तमान समय में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में बेहतरीन गेंदबाज है. वनडे में भी उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है, वहीं वसीम अकरम की बात करें तो वह दुनिया के महान गेंदबाजों में गिने जाते हैं. 89 ODI मैच के बाद जसप्रीत बुमराह और वसीम अकरम की तुलना.

किसके नाम सबसे ज्यादा विकेट ?

सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में जसप्रीत बुमराह आगे हैं. बुमराह ने 89 वनडे मैच में 149 विकेट लिए हैं, वहीं पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज वसीम अकरम ने 89 वनडे मैच के बाद 119 विकेट चटकाए थे. (Image credit- Jasprit Bumrah X)

औसत और इकॉनोमी

89 वनडे मैच के बाद वसीम अकरम का औसत 23.58 और इकॉनोमी 3.82 का था, वहीं जसप्रीत बुमराह का 89 मैच के बाद औसत 23.55 और इकॉनोमी 4.59 की है. यहां वसीम अकरम जसप्रीत बुमराह से आगे हैं. (Image credit- X)

Bumrah
Bumrah

TRENDING NOW


फाइव विकेट हॉल

फाइव विकेट हॉल की बात करें तो 89 वनडे मैच में वसीम अकरम ने दो बार फाइव विकेट हॉल लिया था, वहीं जसप्रीत बुमराह ने भी दो बार ही यह कारनामा किया है. यहां दोनों दिग्गज खिलाड़ी बराबरी पर हैं. (Image credit- Jasprit Bumrah X)

बेस्ट बॉलिंग प्रदर्शन

वसीम अकरम का 89 वनडे मैच तक 21 रन देकर पांच विकेट लेना उनका बेस्ट बॉलिंग प्रदर्शन था, वहीं जसप्रीत बुमराह की बात करें तो भारतीय गेंदबाज ने 19 रन देकर छह विकेट लिए हैं. बुमराह का रिकॉर्ड यहां वसीम अकरम से बेहतर है. (Image credit- Jasprit Bumrah X)

वसीम अकरम का करियर

वसीम अकरम के करियर की बात करें तो पाकिस्तान के इस महान गेंदबाज ने कुल 356 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 502 विकेट लिए हैं. उन्होंने अपने पूरे करियर में छह बार फाइव विकेट हॉल लिया है. अपने पूरे करियर में उन्होंने 23.52 की औसत और 3.89 की इकॉनोमी से गेंदबाजी की है. वह मुथैया मुरलीधरन (534) के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं. (Image credit- X)

trending this week