×

इंग्लैंड में करुण नायर ने मचाया धमाल, सरफराज खान का भी जलवा

करुण नायर और सरफराज खान के बीच शतकीय (181 रन) की साझेदारी हुई, जिनसे भारत ए की टीम ने शुरुआती झटके के बाद मैच में वापसी की.

Karun nair fifty

Karun nair

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले भारत ए की टीम इंग्लैंड लायंस के खिलाफ अभ्यास मैच खेल रही है, जहां टीम इंडिया में आठ साल बाद वापसी करने वाले करुण नायर ने अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचा दिया. करुण नायर के अलावा भारतीय टीम में अनदेखी का शिकार हुए सरफराज खान ने भी बल्ले से रंग जमाया.

Karun nair half century
(Image credit- X)

करुण नायर ने जड़ा अर्धशतक

करुण नायर ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ मैच में खेल के पहले दिन शतक जड़ा. उन्होंने खेल के पहले दिन 186 रन की नाबाद पारी खेली. लंबे समय बाद भारतीय टीम में वापसी कर रहे करुण नायर शानदार रंग में नजर आए और उन्होंने भारत ए की टीम को शुरुआती झटकों के बाद ऊबारा.

Sarfaraz khan
(Image credit- X)

सरफराज खान ने भी जड़ी फिफ्टी

टीम इंडिया में अनदेखी का शिकार हुए सरफराज खान ने इस मैच में बल्ले से रंग जमाया और अर्धशतकीय पारी खेली. सरफराज खान को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया में जगह नहीं दी गई है. हालांकि सरफराज खान शतक से चूक गए और 92 रन की पारी खेलकर आउट हुए.

Karun nair
(Image credit- X)

TRENDING NOW


करुण नायर- सरफराज खान के बीच शतकीय साझेदारी

भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 51 रन के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए थे, मगर इसके बाद करुण नायर और सरफराज खान की जोड़ी ने शतकीय साझेदारी कर भारत ए की मैच में वापसी कराई. दोनों बल्लेबाजों के बीच 181 रन की साझेदारी हुई.

Abhimanyu Ishwaran
(Image credit-X)

अभिमन्यु ईश्वरन ने किया निराश

इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में शामिल किए अभिमन्यु ईश्वरन ने इस मैच में निराश किया. अभिमन्यु ईश्वरन ने सिर्फ आठ रन की पारी खेली.

Yashasvi Jaiswal will Play for Goa in Domestic Cricket
Yashasvi-Jaiswal

जायसवाल का बल्ला भी नहीं चला

यशस्वी जायसवाल का बल्ला भी इस मैच में खामोश रहा. यशस्वी जायसवाल ने 24 रन की पारी खेली. यशस्वी जायसवाल इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में टीम इंडिया के ओपनर होंगे.

trending this week