×

SRH के खिलाफ मैच से पहले केकेआर के मेंटर ने प्लेयर्स को दिया गुरुमंत्र, कहा- अगर जीतना है फिर...

तीन में से दो मैच हार चुकी गत चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स और पिछले साल फाइनल खेलने वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम गुरुवार को आमने-सामने होगी.

Dwayne Bravo

KKR mentor Dwayne Bravo urges batters to focus on basics: केकेआर अपने घरेलू मैदान ईडन गार्डन्स पर सनराइजर्स हैदराबाद का सामना करने को तैयार है. गुरुवार को केकेआर और सनराइजर्स हैदराबाद का मैच खेला जाना है. सनराइजर्स ने दो सत्र में दो बार 280 रन के आंकड़े को पार किया है, इस मैच से पहले केकेआर के मेंटर ड्वेन ब्रावो ने अपनी टीम को बल्लेबाजों को गुरुमंत्र दिया है.

kkr sunil narine
kkr sunil narine

आईपीएल 2025 में दो मैच हार चुकी है केकेआर

केकआर की टीम को बल्लेबाजों के आक्रामक रवैये के कारण मौजूदा आईपीएल में तीन मैच में से दो में हार का सामना करना पड़ा है और टीम के मेंटर ब्रावो इस रवैये से प्रभावित नहीं हैं, मौजूदा सत्र में गत चैंपियन टीम का सर्वोच्च स्कोर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ आठ विकेट पर 174 रन रहा जबकि मुंबई इंडियन्स ने उन्हें सिर्फ 116 रन पर ढेर कर दिया था.

Dwayne Bravo
Dwayne Bravo

ड्वेन ब्रावो ने बेसिक्स पर फोकस करने को कहा

टी20 क्रिकेट में अधिकतर आक्रामक बल्लेबाजी देखने को मिलती है लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के मेंटर (मार्गदर्शक) ड्वेन ब्रावो ने अपने बल्लेबाजों को याद दिलाया कि अगर ‘बेसिक्स’ को नजरअंदाज किया जाए तो हर समय आक्रामक बने रहना ‘क्रिकेट नहीं’ है. ब्रावो ने ‘बेसिक्स’ पर टिके रहने के महत्व पर जोर दिया.

RR vs KKR Match Points Table

TRENDING NOW


खेल की समझदारी की अब भी जरूरत है: ब्रावो

ब्रावो ने मैच से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में कहा, जहां तक ​​हमारे बल्लेबाजी समूह की बात है, हां, हमारे पास एक आक्रामक बल्लेबाजी क्रम है लेकिन यह क्रिकेट नहीं है. उन्होंने कहा, मेरी टीम और खासकर बल्लेबाजों को मेरा संदेश यह है कि खेल की बुनियादी बातों की अब भी जरूरत है, खेल की समझदारी की अब भी जरूरत है.

पूर्व क्रिकेटर ने कहा, इन लोगों को खुद को स्थिति के अनुसार खेलना होगा, इसलिए जो मैच हम हारते हैं, वे सब सीखने जैसा है. जब आप क्रिकेट की बात करते हैं तो उन्हें इस बात का सबूत मिलना चाहिए कि हम एक बल्लेबाजी समूह के रूप में क्यों विफल हो रहे हैं, अब कोच के रूप में हमारे लिए खेल का विश्लेषण जरूरी है, इसे थोड़ा सरल बनाना और यह भरोसा दिलाना महत्वपूर्ण है कि टी20 में क्रिकेट शॉट भी जरूरी हैं.

Most T20I Wickets From Each Country Dwyane Bravo Has Taken Most Wickets For West Indies

सिर्फ दो मैच के आधार पर किसी खिलाड़ी का मूल्यांकन नहीं कर सकते: ब्रावो

ब्रावो ने सिर्फ दो मैच के आधार पर टीम का मूल्यांकन करने से इनकार किया. उन्होंने कहा, एक ऐसे टूर्नामेंट में जहां 14 मैच होते हैं, आप सिर्फ दो मैच के आधार पर किसी खिलाड़ी का मूल्यांकन नहीं कर सकते जिसने पिछले कई वर्षों में सफलता हासिल की है. उन्होंने कहा, आईपीएल में आप किसी खिलाड़ी के सभी 14 मैच में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद नहीं कर सकते लेकिन उन्हें प्रोत्साहित करते रहना और उन्हें याद दिलाना जरूरी है कि वे कितने महान हैं। वे पहले ही आईपीएल में सफल हो चुके हैं। और बस उन्हें समर्थन देने की जरूरत है.

Anrich Nortje
Anrich Nortje

एनरिक नोर्किया की फिटनेस पर भी आया बड़ा अपडेट

केकेआर के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज एनरिक नोर्किया से उम्मीद की जा रही थी कि वे गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई करेंगे क्योंकि फेंचाइजी ने मिचेल स्टार्क को अपने साथ बरकरार नहीं रखा. दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज अब भी पीठ की चोट से उबर रहा है. ब्रावो ने फिटनेस अपडेट देते हुए कहा कि नोर्किया वापसी के करीब हैं.

ब्रावो ने कहा, फिजियो को ही बेहतर पता होगा कि उसे कितना समय लेगा, लेकिन फिलहाल हम सभी उसके काम करने के तरीके और उसकी गेंदबाजी से प्रभावित हैं लेकिन चयन टीम संयोजन और विरोधी टीम पर भी निर्भर करता है, फिटनेस के दृष्टिकोण से मुझे लगता है कि वह बहुत करीब है और खेलने के लिए लगभग तैयार है.

trending this week