×

CSK के खिलाफ KKR ने क्यों खिलाया अतिरिक्त स्पिनर, दिग्गज खिलाड़ी ने खोला बड़ा राज

केकेआर का यह फैसला महत्वपूर्ण साबित हुआ तथा उसके स्पिनरों सुनील नारायण, वरुण चक्रवर्ती और मोईन अली ने टीम की आठ विकेट की जीत में अहम भूमिका निभाई.

KKR

KKR

De Kock on CSK VS KKR Match: आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने चेन्नई सुपरकिंग्स को हराकर आईपीएल 2025 में तीसरी जीत दर्ज की है. शुक्रवार को खेले गए मैच में कोलकाता की टीम ने चेन्नई में अतिरिक्त स्पिनर को खिलाने का फैसला लिया, जिसने टीम की जीत में अहम रोल निभाया.

De kock
(Image credit- IPL X)

टीम के दिग्गज बल्लेबाज डि कॉक ने उस वजह का खुलासा किया है, जिसके कारण एक अतिरिक्त स्पिनर को मैदान में उतारने का निर्णय लिया गया.

Qunitond De Kock
(Image credit-IPL X)

डिकॉक ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, जब हम गेंदबाजी कर रहे थे तो पिच वास्तव में काफी धीमी थी और गेंद रुक कर आ रही थी, हमारे गेंदबाजों ने इसका पूरा फायदा उठाया. डिकॉक ने कहा कि मैच आगे बढ़ने के साथ विकेट बल्लेबाजी के लिए बेहतर हो गया था

Moeen Ali
Moeen Ali

TRENDING NOW


क्यों अतिरिक्त स्पिनर को टीम में मिली जगह ?

कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने कहा कि चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे और मोईन अली के होने से उन्हें चेपॉक की परिस्थितियों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिली, जिसके कारण एक अतिरिक्त स्पिनर को मैदान में उतारने का निर्णय लिया गया.

Indian Premier League, IPL 2021, IPL 14, Faf du Plessis, Dwyane Bravo, Ravindra Jadeja, Moeen Ali, Jos Buttler, CSK vs RR, Chennai Super Kings vs Rajasthan Royals
Mooen Ali

डि कॉक ने कहा, हमारी टीम में अजिंक्य रहाणे और मोईन अली जैसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने यहां पहले काफी क्रिकेट खेली है और यहां की परिस्थितियों से अच्छी तरह वाकिफ हैं, उनकी सलाह पर हमने अतिरिक्त स्पिनर उतारने का फैसला किया.

KKR
Kolkata Knight Riders won by 8 wickets

खेल आगे बढ़ने के साथ बेहतर होता गया विकेट: डि कॉक

साउथ अफ्रीका के इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा, मुझे लगता है की दूसरी पारी में विकेट थोड़ा बेहतर हो गया था, गेंद पहली पारी की तुलना में बल्ले पर अच्छी तरह से आ रही थी, पहले यह धीमा विकेट था जो खेल आगे बढ़ने के साथ बेहतर होता गया.

trending this week