×

KKR vs RCB: विराट और सॉल्ट के तूफान में उड़ी केकेआर, क्रुणाल ने भी गेंद से किया कमाल

आरसीबी ने आईपीएल 2025 के पहले मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी.

Virat Kohli

KKR vs RCB Top 5 Moments: आईपीएल के पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जीत के साथ सफर का आगाज किया है. आरसीबी ने पहले मुकाबले में केकेआर को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी. इस मैच में कोहली से लेकर रहाणे तक कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. यहां जानिए इस मुकाबले के टॉप-5 मोमेंट्स के बारे में.

1. कोहली ने किया कमाल

आरसीबी के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने आईपीएल 2025 का आगाज शानदार अर्धशतक के साथ किया. अर्धशतक के साथ-साथ कोहली ने टीम को केकेआर के खिलाफ शानदार जीत भी दिलाई. विराट कोहली ने केकेआर के खिलाफ 36 गेंद में 4 चौके और 3 छक्के की मदद से शानदार 59 रन की पारी खेली.

2. हेजलवुड ने किया डबल अटैक

ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने भी मुकाबले में काफी शानदार प्रदर्शन किया. हेजलवुड ने 4 ओवर के अपने स्पेल में 22 रन खर्च करते हुए 2 विकेट अपने नाम किए.

TRENDING NOW


3. क्रुणाल ने किए 3 शिकार

आरसीबी के लिए मुकाबले में सबसे शानदार प्रदर्शन क्रुणाल पांड्या ने किया. क्रुणाल ने अपनी गेंदबाजी में अपना पूरा अनुभव दिखाया और 4 ओवर के अपने स्पेल में सिर्फ 29 रन खर्च करते हुए 3 बड़े विकेट अपने नाम किए.

4. सॉल्ट का आया तूफान

आरसीबी के सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट ने भी पहले मुकाबले में बल्ले से धमाल मचाया. सॉल्ट ने 31 गेंद पर 9 चौके और 2 छक्के की मदद से शानदार 56 रन जड़ दिए. फिल सॉल्ट ने अपनी बल्लेबाजी से टीम की जीत पक्की कर दी.

5. रहाणे ने जीता फैंस का दिल

कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए कप्तानी करने वाले अजिंक्य रहाणे ने ईडन गार्डन्स में बल्ले से धमाल मचा दिया. रहाणे ने मुकाबले में सिर्फ 31 गेंद पर 6 चौके और 4 छक्के की मदद से 56 रन बनाए. हालांकि उनकी पारी भी केकेआर को जीत नहीं दिला पाई.

trending this week