×

IPL इतिहास के सबसे धीमे बल्लेबाज (मिनिमम 2 हजार रन), भारत के कई दिग्गज खिलाड़ी लिस्ट में शामिल

IPL में आमतौर पर जमकर रन बरसते हैं. हालांकि यहां जानिए उन खिलाड़ियों के बारे में जो आईपीएल इतिहास के सबसे धीमे बल्लेबाज रहे हैं.

Sachin Tendulkar

Lowest Strike Rate in IPL History: आईपीएल में जमकर चौके-छक्के बरसते हुए नजर आते हैं. फैंस को इस लीग में बल्ले का जबरदस्त धमाका देखने को मिलता है. हालांकि इस धमाकेदार लीग के बारे में हम आपको एक अलग जानकारी देते हुए उन खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो इस लीग के सबसे धीमे बल्लेबाज रहे हैं और उनका स्ट्राइक रेट काफी कम रहा है.

Jacques Kallis

1. जैक कैलिस

आईपीएल इतिहास के सबसे धीमे बल्लेबाज जैक कैलिस रहे हैं. कैलिस ने अपने करियर में 98 मुकाबले आईपीएल में खेले थे. इसमें उन्होंने 109.23 के स्ट्राइक रेट से 2427 रन बनाए थे.

2. राहुल द्रविड़

राहुल द्रविड़ ने आईपीएल इतिहास में कई मुकाबले अपने करियर में खेले थे. द्रविड़ ने 89 मुकाबले अपने करियर में खेले थे. इसमें उन्होंने 115.52 के स्ट्राइक रेट से 2174 रन बनाए थे.

Sachin Tendulkar

TRENDING NOW


3. सचिन तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर ने अपने आईपीएल करियर में 78 मुकाबले खेले थे. सचिन का स्ट्राइक रेट 119.8 का रहा था. जिसमें उन्होंने 2334 रन बनाए थे.

Patel batting during a Test match

4. पार्थिव पटेल

पार्थिव पटेल का आईपीएल करियर काफी लंबा रहा था. पार्थिव ने अपने आईपीएल करियर में 139 मैच खेले थे इसमें उन्होंने 120.8 के स्ट्राइक रेट से 2848 रन बनाए थे.

Manish pandey

5. मनीष पांडे

मनीष पांडे ने अपने आईपीएल करियर में 172 मुकाबले खेले थे. इसमें उन्होंने 121.1 की स्ट्राइक रेट से 3850 रन बनाए थे.

trending this week