×

लखनऊ सुपरजायंट्स को मिली गुड न्यूज, तेज गेंदबाज मयंक यादव...

लखनऊ सुपरजायंट्स के हेड कोच जस्टिन लैंगर ने कहा, मुझे नहीं लगता कि भारत में कोई ऐसा गेंदबाज है जो मयंक यादव से ज्यादा तेज गेंदबाजी करता हो- इसलिए उनके बारे में इतनी चर्चा हो रही है.

Mayank Yadav

Mayank Yadav Fitness Update: आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम ने शुक्रवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत दर्ज की. इस जीत के बाद टीम को एक और बड़ी गुड न्यूज मिली है. टीम के स्टार तेज गेंदबाज मयंक यादव की फिटनेस पर हेड कोच ने बड़ा अपडेट दिया है.

Justin Langer
(Image credit- X)

लखनऊ सुपरजायंट्स (एलएसजी) के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने एक्सप्रेस पेसर मयंक यादव को लेकर बताया है कि अगर आने वाले दिनों में सबकुछ ठीक रहा तो वह जल्द ही टीम के साथ जुड़ सकते हैं. उन्होंने बताया कि तेज गेंदबाज बेंगलुरु में बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में 90 से 95 प्रतिशत तीव्रता से गेंदबाजी कर रहे हैं और आने वाले दिनों टीम में वापसी कर सकते हैं.

Mayank Yadav injured
Mayank-Yadav

90 से 95 प्रतिशत की क्षमता से गेंदबाजी कर रहे हैं मयंक: लैंगर

शुक्रवार रात मुंबई इंडियंस पर एलएसजी की रोमांचक जीत के बाद, लैंगर ने मयंक की रिकवरी को लेकर ताजा जानकारी दी. मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में लैंगर ने कहा, मयंक पूरी तरह से स्वस्थ है जो भारतीय क्रिकेट और आईपीएल के लिए वाकई बहुत अच्छी बात है, मैंने कल एनसीए में उनकी गेंदबाजी के कुछ वीडियो देखे, वह लगभग 90 से 95 प्रतिशत की क्षमता से गेंदबाजी कर रहे थे, हमने पिछले साल उनकी गेंदबाजी देखी थी, मुझे नहीं लगता कि भारत में कोई ऐसा गेंदबाज है जो मयंक यादव से ज्यादा तेज गेंदबाजी करता हो- इसलिए उनके बारे में इतनी चर्चा हो रही है.

Langer
(Image credit- X)

TRENDING NOW


जल्द होगी मयंक यादव की वापसी: जस्टिन लैंगर

मयंक की वापसी को लेकर लैंगर ने कोई निश्चित तारीख नहीं बताई, लेकिन उन्होंने संकेत दिया कि तेज गेंदबाज जल्द ही वापसी कर सकता है. इस सीजन में मयंक ने एक भी मैच नहीं खेला है और पीठ और पैर की चोट से उबर रहे हैं. लैंगर ने कहा कि मयंक खेलने के लिए उत्सुक है, एनसीए ने हमारे गेंदबाजों के साथ शानदार काम किया है, उन्होंने हमारे लिए आवेश खान और आकाश दीप को फिट कर वापिस भेजा है, अब उम्मीद है कि मयंक भी जल्द वापसी करेंगे.

Mayank Yadav
(Image credit- Ipl/bcci)

मयंक की वापसी से टीम को मिलेगी मजबूती

21 वर्षीय तेज गेंदबाज ने पिछले सीजन में अपनी तेज गति और विकेट लेने की क्षमता से आईपीएल में तूफान मचा दिया था और लगातार 150 किमी/घंटा से अधिक की गति से गेंदबाजी की. उनकी वापसी से एलएसजी की गेंदबाजी यूनिट को मजबूती मिलेगी. आईपीएल 2025 के सीजन में एलएसजी की गेंदबाजी थोड़ी कमजोर नजर आ रही है. क्योंकि, टूर्नामेंट के शुरु होने के दौरान, टीम के कई अहम गेंदबाज चोटिल थे, मोहसिन खान, मयंक, आवेश खान और आकाश दीप सभी चोट से उबर रहे थे. हालांकि, टीम ने शार्दुल ठाकुर को शामिल किया, ठाकुर ने चार मैचों में सात विकेट लिए हैं.

Akash deep
(Image credit- X)

आकाशदीप की हुई वापसी

शुक्रवार को मुंबई के खिलाफ उन्होंने मैच का निर्णायक 19वां ओवर फेंका. चोट से उबरकर आकाश दीप ने टीम में वापसी कर ली है, शुक्रवार को उन्होंने मुंबई के खिलाफ गेंदबाजी की.

INPUT- IANS

trending this week