×

IPL 2025: LSG इन पांच खिलाड़ियों को कर सकती है रिटेन, लिस्ट में दो अनकैप्ड

लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम 2022 से टीम का नेतृत्व कर रहे केएल राहुल को रिलीज कर सकती है. आईपीएल ऑक्शन में एलएसजी के पास एक राइट-टू-मैच (आरटीएम) कार्ड होगा.

Lucknow Super Giants

LSG Retained Players List: आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन अगले महीने आयोजित हो सकता है. मेगा ऑक्शन से पहले सभी फ्रेंचाइजी टीमों को 31 अक्टूबर तक रिटेन किए गए खिलाड़ियों की सूची जारी करनी है. लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम आईपीएल 2025 के लिए इन पांच खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है. सबसे हैरानी की बात यह है कि इसमें टीम के कप्तान केएल राहुल का नाम शामिल नहीं है.

01. निकोलस पूरन

निकोलस पूरन को 2023 सीजन से पहले LSG ने 16 करोड़ रुपये में खरीदा था. आईपीएल 2024 में निकोलस पूरन का बल्ला जमकर बोला और उन्होंने 14 मैच की 14 इनिंग में तीन अर्धशतक के साथ 499 रन बनाए. उन्होंने 178. 21 की स्ट्राइक रेट से यह रन बनाए. टी-20 के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन को लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम रिटेन कर सकती है. निकोलस पूरन टीम के कप्तान बनने के भी प्रबल दावेदार हैं. (Image credit- IPL/BCCI)

02. मयंक यादव

भारत के नए स्पीड स्टार मयंक यादव ने अपनी गति से आईपीएल 2024 में सभी को हैरान कर दिया था. मयंक ने 2024 में अपने पहले दो आईपीएल मैचों में 150 से अधिक किलोमीटर प्रति घंटे की गति से गेंद फेंककर दो प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार अपने नाम किया, हालांकि साइड स्ट्रेन के कारण वे केवल चार मैच ही खेल पाए, लेकिन राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने उन्हें जल्दी ही तेज गेंदबाजों की सूची में शामिल कर लिया. 2024 की नीलामी में महज 20 लाख रुपये में खरीदे गए मयंक ने केवल सात मैच खेले हैं. उन्होंने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया. लखनऊ की टीम उन्हें रिटेन कर सकती है. (Image credit- IPL/BCCI)

TRENDING NOW


03. रवि बिश्नोई

रवि बिश्नोई लखनऊ सुपरजायंट्स के प्रमुख गेंदबाजों में से एक हैं. टी-20 में टीम इंडिया का हिस्सा बिश्नोई लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. आईपीएल 2024 में उन्होंने 10 विकेट अपने नाम किए थे. बिश्नोई उन तीन खिलाड़ियों में से एक थे जिन्हें एलएसजी ने आईपीएल 2022 से पहले मेगा नीलामी से पहले 4 करोड़ रुपये में चुना था, क्योंकि तब वे अनकैप्ड खिलाड़ी थे. 2022 आईपीएल में बिश्नोई ने 8.44 की औसत से 13 विकेट लिए, वहीं 2023 में बिश्नोई 7.74 की औसत से 16 विकेट लेकर सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की सूची में 13वें स्थान पर थे. बिश्नोई को लखनऊ की टीम एक बार फिर रिटेन कर सकती है. (Image credit- IPL/BCCI)

04. आयुष बडोनी

युवा बल्लेबाज आयुष बडोनी टी-20 में लगातार आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे है. दिल्ली प्रीमियर लीग में उनका जलवा देखने को मिला था. आईपीएल 2024 में उन्होंने 14 मैच की 12 इनिंग में 235 रन बनाए थे, जिसमें दो अर्धशतक शामिल था. लखनऊ की टीम एक बार फिर उनपर भरोसा जता सकती है. वह अनकैप्ड खिलाड़ी के रुप में टीम में शामिल हो सकते हैं. (Image credit- IPL/BCCI)

05. मोहसिन खान

तेज गेंदबाज मोहसिन खान ने आईपीएल 2024 में अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया था. उन्होंने नौ मैच में कुल 10 विकेट चटकाए थे. मोहसिन ने 2022 में अपने पहले आईपीएल सीजन में सबका ध्यान खींचा था, उन्होंने सिर्फ नौ मैचों में सब-6 इकॉनमी से 14 विकेट चटकाए थे. आईपीएल 2023 में उन्होंने 10 विकेट लिए थे. छह फीट तीन इंच के इस गेंदबाज को लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम रिटेन कर सकती है. वह अनकैप्ड खिलाड़ी के रुप में टीम का हिस्सा हो सकते हैं. (Image credit- IPL/BCCI)

trending this week