×

दो भाई, दोनों तबाही- IPL में 17 बाद भाई ने छोटे ने बड़े भाई को छोड़ा पीछे

आईपीएल में सगे भाइयों की इस जोड़ी ने कमाल का प्रदर्शन किया है. एक ने आईपीएल के पहले ही सीजन में कमाल का प्रदर्शन किया था और दूसरे ने इस साल में अच्छा खेल दिखाया है. आखिरी मुकाबले में भी हारी लखनऊ की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को आईपीएल 2025 के अपने आखिरी...

Shaun Marsh and Mitchell Marsh

Shaun Marsh and Mitchell Marsh

आईपीएल में सगे भाइयों की इस जोड़ी ने कमाल का प्रदर्शन किया है. एक ने आईपीएल के पहले ही सीजन में कमाल का प्रदर्शन किया था और दूसरे ने इस साल में अच्छा खेल दिखाया है.

आखिरी मुकाबले में भी हारी लखनऊ की टीम

लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को आईपीएल 2025 के अपने आखिरी मैच में भी हार का सामना करना पड़ा. टीम ने 227 रन बनाए लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा. टीम इस बार भी प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाइ नहीं कर पाई.

Mitchell Marsh
Mitchell Marsh

मिशेल मार्श ने बनाए 600 से ज्यादा रन

लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए पूरे सीजन में मिशेल मार्श ने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की. वह सीजन में अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. मार्श ने सीजन में 600 से ज्यादा रन बनाए.

Shaun Marsh
Shaun Marsh

TRENDING NOW


मिशेल ने छोड़ा शॉन को पीछे

मार्श ने इस सीजन में जिस तरह की बल्लेबाजी की उससे उन्होंने भाई शॉन मार्श को पीछे छोड़ दिया. शॉन बाएं हाथ के बल्लेबाज थे और मिशेल दाएं हाथ के ऑलराउंडर हैं.

Shaun Marsh
Shaun Marsh

सेमीफाइनल में हारी थी पंजाब की टीम

शॉन मार्श आईपीएल के पहले सीजन में साल 2008 में तब किंग्स इलेवन पंजाब (पंजाब किंग्स) की टीम का हिस्सा थे. उस सीजन में पंजाब किंग्स ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था जहां उसे चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा.

Shaun Marsh
Shaun Marsh

कितने रन बनाए थे मार्श ने

शॉन मार्श ने आईपीएल के पहले सीजन में 11 मैचों की 11 पारियों में एक सेंचुरी और 5 हाफ सेंचुरी की मदद से 616 रन बनाए थे. उन्होंने 68.44 के औसत से बल्लेबाजी की थी. और उनका स्ट्राइक-रेट 139.68 का था.

कैसा रहा है मिशेल मार्श का प्रदर्शन

वहीं मिशेल मार्श ने 13 मैचों में 627 रन बनाए हैं. यानी 17 साल बाद मिशेल मार्श ने अपने भाई को पीछे छोड़ दिया. मार्श लीग स्टेज खत्म होने के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में चौथे पायदान पर हैं. उनका स्ट्राइक-रेट 163.70 का रहा और औसत 48.23 का.

trending this week