×

T20I में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बैटर्स, संजू ने सबको पछाड़ा

संजू सैमसन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ चौथे टी-20 मैच में शतक लगाया. इस सीरीज में यह उनका दूसरा शतक है.

Sanju Samson Tilak varma

(Image credit- BCCI X)

Most 100s in a calender year in T20IS: टी-20 इंटरनेशनल में एक साल में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में संजू सैमसन ने सबको पीछे छोड़ दिया है. वह एक साल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. टॉप- 5 बल्लेबाजों की लिस्ट…

01. संजू सैमसन

संजू सैमसन इस लिस्ट में टॉप पर पहुंच गए हैं. संजू सैमसन ने साल 2024 में तीन शतक लगाए हैं. एक साल में टी-20 इंटरनेशनल में तीन शतक लगाने वाले वह दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं, उन्होंने सभी को पीछे छोड़ दिया है. (Image credit- BCCI X)

02. कोलिन मुनरो

न्यूजीलैंड के कोलिन मुनरो का नाम लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. कोलिन मुनरो ने साल 2017 में टी-20 इंटरनेशनल में दो शतक लगाए थे. (Image Credit- ICC X)

TRENDING NOW


03. रोहित शर्मा

भारतीय कप्तान और हिटमैन रोहित शर्मा लिस्ट में तीसरे नंबर पर मौजूद है. रोहित शर्मा ने साल 2018 में टी-20 इंटरनेशनल में दो शतक जड़े थे. (Image credit- ICC X)

04. राइली रूसो

साउथ अफ्रीका के राइली रूसो का नाम लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. राइली रूसो ने साल 2022 में टी-20 इंटरनेशनल में दो सेंचुरी लगाई थी. (Image credit- ICC X)

05. सूर्य कुमार यादव

भारत के टी-20 टीम के कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव का नाम लिस्ट में पांचवें नंबर पर है. सूर्य कुमार यादव ने साल 2022 और साल 2023 में दो-दो शतक लगाए थे. (Image credit- Surya Kumar Yadav X)

06. तिलक वर्मा

भारत के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा भी इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं. तिलक वर्मा ने साल 2024 में दो शतक लगाए हैं. तिलक वर्मा लगातार दो टी-20 इंटरनेशनल शतक लगाने वाले दुनिया के पांचवें बल्लेबाज बने हैं. (Image credit- BCCI X)

trending this week