×

टेस्ट में 2018 के बाद सबसे ज्यादा 150KM/H से ज्यादा की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले बॉलर्स

साल 2018 के बाद टेस्ट क्रिकेट में 150 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले बॉलर्स की लिस्ट...

Test cricket fastest bowler

(Image credit- ICC X)

Test cricket fastest bowlers: साल 2018 के बाद टेस्ट क्रिकेट में 150 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले बॉलर्स की लिस्ट में इंग्लैंड के गेंदबाज टॉप पर हैं.

01. मार्क वुड

इंग्लैंड के मार्क वुड इस लिस्ट में टॉप पर हैं. मिचेल स्टॉर्क ने 109 बार 150KM/H से ज्यादा की रफ्तार से गेंदबाजी की है. इस दौरान उन्होंने तीन विकेट भी लिए हैं. (Image credit- ICC X)

02. एनरिक नॉर्खिया

साउथ अफ्रीका के एनरिक नॉर्खिया इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. एनरिक नॉर्खिया ने 41 बार 150KM/H से ज्यादा की रफ्तार से गेंदबाजी डाली है, हालांकि नॉर्खिया को इस रफ्चार के साथ विकेट नहीं मिला है. (Image credit- ICC X)

TRENDING NOW


03. मिचेल स्टॉर्क

ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टॉर्क इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. स्टॉर्क ने 40 बार 150KM/H से ज्यादा की रफ्तार से गेंदबाजी की है. स्टॉर्क को इस गति के साथ दो विकेट भी हासिल हुए हैं. (Image credit- ICC X)

04. जोफ्रा ऑर्चर

इंग्लैंड के जोफ्रा ऑर्चर का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. जोफ्रा ऑर्चर चौथे नंबर पर हैं. जोफ्रा ऑर्चर ने 23 बार 150KM/H से ज्यादा की रफ्तार से गेंदबाजी की है. (Image credit- ICC X)

trending this week